Home छत्तीसगढ़ छात्राओं के लिए नववर्ष का पहला दिन रहेगा यादगार कलेक्टर ने पढाया...

छात्राओं के लिए नववर्ष का पहला दिन रहेगा यादगार कलेक्टर ने पढाया कामर्स सब्जेक्ट

12 वीं शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण, स्कूल जीवन की आख़री पढ़ाई इसे हल्के में न लें -कलेक्टर 12th education is the most important, the last study of school life

छात्राओं के लिए नववर्ष का पहला दिन रहेगा यादगार कलेक्टर ने पढाया कामर्स सब्जेक्ट

महासमुंद – नववर्ष का पहला दिन आशीबाई गोलछा कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के लिए ऐतिहासिक और यादगार भरा रहा । कलेक्टर डोमन सिंह ने छात्राओं को पढ़ाया। नए साल के पहले दिन चाकलेट खिला कर छात्राओं का मुँह मीठा कराया। महासमुंद जिला में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आला अफसर से लेकर राजपत्रित अधिकारी तक सुविधानुसार समय पर अपने विषय से संबंधित बच्चों की गुणवत्ता सुधार में सहयोग करेंगे। इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को छात्राओं को मनचाहे विषय पर शिक्षा देने समीप के स्कूल आबंटित किए है।

कलेक्टर कक्षा 12वीं में कामर्स की छात्राओं को पढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों से सवाल भी पूछे। इसके अलावा छात्राओं से कोरोना संक्रमण व सामान्य ज्ञान, संबंधित प्रश्न भी किए। कुछ छात्राओं ने सही जवाब दिया तो कुछ कलेक्टर को देखकर झिझक रही थी ।

शीतलहर को देखते हुए अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने

छात्राओं के लिए नववर्ष का पहला दिन रहेगा यादगार कलेक्टर ने पढाया कामर्स सब्जेक्ट

माता वैष्णो देवी भवन में हुई भगदड़ से 12 श्रद्धालु की मौत PM ने जारी की अनुग्रह राशि

उन्होंने बच्चियों से बातचीत में बताया कि वो भी कॉमर्स के विद्यार्थी थे। पूर्व में वो एक शिक्षक भी रह चुके है। उन्होंने पढ़ाते हुए कहा कि 12 वीं स्कूल जीवन के समाप्ति के दिन होते है। जिससे हमारे काफी यादें भी जुड़ी होती है। कक्षा 12 वीं का परिणाम हर जगह काम आता है। चाहे वो कोई प्रतियोगी परीक्षा हो या किसी नौकरी का इंटरव्यू। हमें 12 वीं क्लास को कभी हल्के में नही लेना चाहिए। उन्होंने पढ़ाई के कुछ टिप्स बतायें। जिससे बच्चे क्या गलती करते है, 12 वीं में पढ़ाई कैसे करनी चाहिए, क्या करने से बचना चाहिए आदि जैसे सवाल जो काफ़ी मायने रखते है बतायें।

कलेक्टर ने कहा कि 3 जनवरी से कोरोना संक्रमण की रोकथाम, नियंत्रण और सुरक्षित स्वास्थ्य बचाव के लिए 15-18 तक किशोर-किशोरियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। आप सब जो 15 से ऊपर आयु की है वह टीका ज़रूर लगवायें और इसके लिए जागरुक भी करें।

महासमुंद जिला में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए आला अफसर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और वनमण्डलाधिकारी से लेकर राजपत्रित अधिकारी तक समय-समय पर अपने विषय से संबंधित बच्चों की गुणवत्ता सुधार में सहयोग करेंगे।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द