Home छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने दिव्यांग जसवंत को सौंपी मोटराईज्ड ट्रायसायकल

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने दिव्यांग जसवंत को सौंपी मोटराईज्ड ट्रायसायकल

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने दिव्यांग जसवंत को सौंपी मोटराईज्ड ट्रायसायकल

महासमुन्द- छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा ने आज जिला कार्यालय महासमुंद में बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम खैरटखुर्द निवासी दिव्यांग जसवंत निषाद को मोटराईज्ड ट्रायसायकल की चाबी सौंपी।

जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन ने विधायक,राज्यपाल व् CM के नाम सौपा ज्ञापन

बतादें कि कुछ दिन पूर्व ही निषाद ने कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर से मुलाकात कर मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदाय करने के लिए आवेदन किया था। इस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक संगीता सिंह को मोटराईज्ड ट्रायसायकल उपलबध कराने के निर्देश दिए गए थे।

तीन करोड़ 19 लाख की लागत से बनेगा पुल लोहारडीह व् बंजारी के बीच कोडार नाला में

दिव्यांग जसवंत निषाद को कुछ ही दिनों में मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर वे काफी प्रसन्न थे। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से कहा कि राज्य शासन द्वारा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से उन्हें जिला प्रशासन द्वारा शीघ्र ही लाभान्वित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। वे आगे बताते है कि मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने से अपने दिनचर्या के लिए दूसरे पर आश्रित होेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जिला हॉस्पिटल बलौदाबाजार में जल्द ही मिलेंगी डायलिसिस की सुविधा

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द