राजस्थान:-रविवार को चार लोग एक ही परिवार के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली यह घटना सीकर जिले के राधाकिशनपुरा इलाके की है इस दर्दनाक घटना की जानकारी होने से आसपास के लोगो में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार कल एक परिवार के सभी लोग फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पुलिस ने चारों के शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। घटनास्थल पर सुसाइड नोट मिलने की भी जानकारी है।
ग्वालियर की मासिक “इंगित कथा-गोष्ठी ” में हुई उत्कृष्ट “लघु कथाओं” की प्रस्तुति
हवाई झूले से दो तीन घंटे मोबाइल पर बात करते है MP के राज्यमंत्री यादव जानिए क्यों
बताया जाता है कि चारों की हत्या की भनक पड़ोसियों का को नहीं हुई । शाम को जब दूधवाला उनके घर आया तो कोई नहीं दिखा फोन करने व पास पड़ोस में पूछने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर घर का दरवाजा खोलकर देखा जिसमें चार लोग के शव फांसी के फंदे पर झूलते नजर आए । स्थिति देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।
प्रतिभा पटेल की IIT तैयारी में अहम भूमिका निभा रहे है MP के PWD मंत्री भार्गव
इस मामले में सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा का कहना है कि एक ही
परिवार के 4 लोग फांसी पर लटके पाए गए। एक मृतक, उनकी
पत्नी और दो पुत्री है। बताया जाता है कि अपने बेटे की मृत्यु से परिवार तनाव में था।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/