महासमुंद- कोमाखान थानान्तर्गत शांता कुमार पटेल पिता अंजोर पटेल जरीडीही थाना व जिला नुवापाडा (उड़ीसा) निवासी को ग्राम अमेरा के पहले चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति रास्ता के बीच में खड़े होकर मोटर सायकल रुकवा कर मारपीट करते हुए चाक़ू से वार कर घायल कर दिया पुलिस द्वारा अज्ञात नकाब पोश के खिलाफ भादंसं 1860 323,34,341के तहत अपराध पंजीबध्द कर मामले को विवेचना में लिया है ।
जानकारी के मुताबिक़ शांता कुमार पटेल 30 अगस्त 2021 को कोमाखान के निक्की जैन से धान के पैसे का हिसाब किताब कराने अपने मोटर सायकल TVS Sport क्रमांक CG 06 GB 8357 से आया था किंतु निक्की जैन मैं महासमुन्द से आकर हिसाब करूंगा कहने पर मैं कल्याणपुर बागबाहरा अपने रिस्तेदार के घर चला गया ।
बैंक लुटने के लिए आया बंदूकधारी नकाबपोश सायरन बजते ही डर के मारे बिना लुटे ही भागा
लगभग शाम 07- 07:15 बजे निक्की जैन के पास धान के पैसे का हिसाब किताब कराने आया तो निक्की जैन बोला कि मैं तुम्हारा हिसाब किताब कर चूका हूं तुम्हारा कोई पैसा नही निकल रहा है इस बात पर मैं कल आकर हिसाब किताब कराऊंगा कहकर मैं वापस अपने घर मोटर सायकल से जा रहा था । ग्राम अमेरा के पहले चार अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति मुझे रास्ते के बीच में खड़े होकर मोटर सायकल को रोकने का ईशारा किया तो मैं मोटर सायकल को रोका दिया ।
पैंकरा कंवर समाज का सर्वसुविधायुक्त बनेगा सामाजिक भवन-संसदीय सचिव विनोद
जैसे ही मोटर सायकल को रोका तो चारो व्यक्ति मुझे घेर कर पकड़ लिये
जिसमें से एक व्यक्ति मुझे गुस्से में कहां जावत हस बेटा कहकर
मुझे रोड़ किनारे ले जाकर उन लोग मेरा हाथ पैर पकड़ लिये
एक व्यक्ति ने चाकू से मेरे दोनो पैर के पिंडली में वार किया एवं दो व्यक्ति
दो चाकुओं से मेरे बांये तरफ पेट को काट दिया उसी दौरान एक लाल नीले रंग
की बत्ती लगी गाडी आई जिसे देखकर वे लोग मुझे वहीं छोडकर भाग गये।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/