Mahasamund:-छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ Federation की बैठक में नगर पालिका परिषद कर्मचारी हुये शामिल। कर्मचारियों ने बैठक में मांगों को शासन को अवगत कराने 12 बिंदुओं के एक पत्र संगठन के पदाधिकारियों को सौंपा है।
छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के दुर्ग Durg में आयोजित बैठक मैं महासमुंद जिले की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए संघ के ज़िला अध्यक्ष सुरेश तिवारी, उपाध्यक्ष जय किशन सोनी, प्रवक्ता ललित साहू, कोषाध्यक्ष गुमान सिंह ध्रुव, कृष्ण कुमार वैष्णव, शुभम सोना और जितेंद्र महंती शामिल हुए।
बैठक में संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया। सातवें वेतनमान के 27 माह का एरियस सहित विभिन्न मार्गों को लेकर एक पत्र सौंपा है इसके अलावा संघ के प्रतिनिधियों ने नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत को शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग रखी इसके अलावा गौशाला के माध्यम से इन कर्मचारियों को ई पेमेंट के जरिए वेतन भुगतान की मांग रखी है।
हरियाणा के पानीपत में इथेनॉल संयंत्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे PM मोदी 10 अगस्त को
जिला के डायल 112 स्टाफ की हुई मीटिंग पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जेईई मेन्स की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा प्रयास व् एकलव्य के बच्चों का
संघ के प्रतिनिधियों ने छठवें वेतनमान का एरियस, समय वेतनमान कर्मचारियों की अनुकंपा नियुक्ति एवं सेवा निर्मित कर्मचारियों की लंबित पेंशन में सीनियरटी के आधार पर भुगतान व नियुक्ति दी जाए। पदाधिकारियों ने कहां की समय पर वेतन का भुगतान नहीं मिल पाता जबकि शासन के आदेशानुसार 7 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए।
समय पर वेतन न मिलने से मोबाइल रिचार्ज नहीं हो पाता और इन दिनों सभी
प्रक्रिया ऑनलाइन हो रही है इसलिए मोबाइल भत्ता भी दिए जाने की मांग रखी है।
इसके अलावा बैठक में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा 22 अगस्त से
अनिश्चितकालीन हड़ताल को सशर्त समर्थन देने पर चर्चा की।
हमसे जुड़े :-
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
सम्पर्क करे-9993596815