Home छत्तीसगढ़ बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत 45 घायल,उपचार के दौरान...

बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत 45 घायल,उपचार के दौरान एक की मौत

सड़क दुर्घटना मे हुए घायलों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत 45  लोग घायल, एक की मौत

बलौदाबाजार:-आज तड़के सुबह 3 बजकर 40 मिनट में ग्राम बरपाली के पास बस एवं ट्रक की भिंडत हो गयी। इस दुर्घटना मे 45 घायल हुए है,इस हादसे मे एक व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई वही घायलों का उपचार जारी है । कलेक्टर रजत बंसल ने दुर्घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी सवेंदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को घायलों की बेहतर उपचार करनें के निर्देश दिए है।

NH 53 में तोरला पड़ाव के पास बाइक सवार युवक ट्रेलर ट्रक से भिड़े 3 की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक बस क्रमांक सीजी 22 एम-7982 मे कुल 45 लोग सवार थे। 45 घायल लोग में से 23 लोगो को बिलाईगढ चिकित्सालय पहुॅचाया गया एवं 20 लोगो को कसडोल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। कसडोल चिकित्सालय में ईलाज के दौरान बसंत साहू पिता धनीराम साहु, ( 45) निवासी बिलाईगढ ( पंडरीपाली) की मृत्यु हो गई है। ट्रक का नं. सीजी 07 सीए 9967 के ट्रक ड्राइवर को घायल अवस्था में बिलासपुर रिफर किया गया। बस रायपुर से पचरी बिलाईगढ की ओर जा रही थी एवं ट्रक रायगढ से रायपुर की ओर जा रहा था।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द