Home क्राइम बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो...

बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

बुजुर्ग महिला से झपटमारी कर सोने के 05 नग लाकेट लूटपाट करने वाले 02 आरोपी महासमुन्द पुलिस के गिरफ्त में।

बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद। ग्राम मुढ़ीपार के पास बुजुर्ग महिला से हुई झपटमारी की घटना का महासमुंद पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने के 5 लॉकेट (कीमत 50,000 रुपये) और वारदात में उपयोग की गई मोटरसाइकिल (कीमत 1,00,000 रुपये) सहित कुल 1,50,000 रुपये का सामान बरामद किया। कार्रवाई सायबर सेल, थाना पिथौरा और सरायपाली पुलिस की संयुक्त टीम ने की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी भावेश यादव ने थाना पिथौरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 3 दिसंबर को अपनी माता सोनसिर के साथ ग्राम बसुलाडबरी से अर्जुनी मेले जा रहा था। दोपहर लगभग 1:30 से 2 बजे के बीच मुढ़ीपार मोड़ के पास दो नकाबपोश युवक स्पोर्ट्स बाइक से आए और उसकी मां के गले से सोने के लॉकेट छीनकर फरार हो गए। झपटमारी के दौरान महिला सड़क पर गिर गई, जिससे उन्हें कोहनी और सिर पर चोट आई।

बुजुर्ग महिला से लूट की वारदात का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। उसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कुटेला में रहने वाले संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम सागर कुमार बताया और वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर उसके साथी धनुत्रारी तरिया को भी गिरफ्तार किया गया।

दोनों आरोपियों से बुजुर्ग महिला से लूट के लॉकेट और केटीएम मोटरसाइकिल बरामद कर उनके खिलाफ धारा 110, 304, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। उक्त पूरी कार्रवाई महासमुंद पुलिस के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

टाकीज कार्यालय में बड़ी चोरी, पिता–पुत्र गिरफ्तार; कार व 80 हजार नकद बरामद