Home छत्तीसगढ़ बुजूर्गों को कंबल बांटकर आशीर्वाद लिया संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने

बुजूर्गों को कंबल बांटकर आशीर्वाद लिया संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने

पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।It has been freezing cold in the area for the last few days.

बुजूर्गों को कंबल बांटकर आशीर्वाद लिया संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने शहर के आशियाना वृद्धाश्रम तथा शनि मंदिर के पास आज शनिवार को बुजूर्गों को कंबल बांटकर ठंड में राहत पहुंचाने का प्रयास किया। साथ ही बुजुर्गाे का आशीर्वाद लेकर उनके दर्द को समझा। इस कडाके की ठण्ड में कम्बल पाकर बुजुर्गों के चेहरे खिल उठे।

आज शनिवार को सबसे पहले संसदीय सचिव शनि मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर के पास बैठे बुजूर्गों को कंबल वितरित कर आशीर्वाद लिया। बाद इसके संसदीय सचिव चंद्राकर दलदली रोड स्थित आशियाना वृद्धा आश्रम पहुंचकर बुजूर्गों से मुलाकात की। यहां कंबल वितरण के साथ ही बुजूर्गों को नाश्ता के साथ ही उनका मुंह मीठा कराया।

कड़ाके की सर्दी में नगर पालिका ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

बुजूर्गों को कंबल बांटकर आशीर्वाद लिया संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने

श्रीनिवास रामानुजन को गणित व् विज्ञान के विशेषज्ञों ने श्रद्धांजलि देते हुए किया नमन

इस दौरान प्रमुख रूप से सती साहू, अजय थवाईत, आवेज खान आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके मद्देनजर संसदीय सचिव ने जरूरतमंद लोगों को कंबल और गर्म कपड़े प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड में गरीब को गरम वस्त्र मिल जाए तो मानो उन्हें जिंदगी मिल जाती है। इसलिए इस तरह की पहल की जा रही है।

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द