भोपाल-छतरपुर जिले के हरपालपुर में भी मृत पाए गए कौवे में आज एच 5 एन 8 वायरस की पुष्टि होने के साथ प्रदेश में बर्ड फ्लू से अबतक 28 जिला प्रभावित हो गयी है।
प्रदेश में अभी तक इंदौर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, खण्डवा, खरगौन, देवास, गुना, उज्जैन, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, दतिया, अशोकनगर, बड़वानी, होशंगाबाद, भोपाल, झाबुआ, हरदा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, डिण्डोरी, मण्डला, सागर, धार और सतना में पक्षियों में एच5एन8 वायरस की पुष्टि हो चुकी है।
भारत शासन द्वारा जारी एडवाइजरी अनुसार सभी प्रभावित 28 जिला में एवियन इनफ्लूएंजा से बचाव, रोकथाम और नियंत्रण के उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं। पशु चिकित्सा अधिकारियों से पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार, फार्म, जलाशयों एवं प्रवासी पक्षियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ मुर्गियों का नियमित सर्विलांस करने के निर्देश दिये गये हैं।
रेत के अवैध खनन एवं परिवहन को प्रदेश में पूरी तरह से रोका जाए-CM चौहान

प्रतिबंधित नशीली दवाई व् देशी तमंचा के साथ एक युवक गिरफ्तार
सभी जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन कर दिया गया है। नियंत्रण एवं शमन कार्य में संलग्न अमले द्वारा पीपीई किट पहनकर एंटी वायरल ड्रग के बाद कार्यवाही की जा रही है। पोल्ट्री एवं पोल्ट्री उत्पाद बाजार में बायो सिक्युरिटी मापदण्डों का पालन किया जा रहा है।
पशु चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन के कार्यों की रिर्पोटिंग संचालनालय पशुपालन चिकित्सा अधिकारी को ईमेल के द्वारा कर रहे हैं, जिनके आधार पर त्वरित कार्यवाही की जाकर रोकथाम के अविलंब उपाय किये जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने सहयोग राशि प्रदान की
भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान के तहत एक लाख रुपए की सहयोग राशि का चेक प्रदान किया है। मुख्यमंत्री से आज प्रातः निवास पर निधि संग्रह अभियान का दायित्व निर्वहन कर रहे पदाधिकारियों ने भेंट की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर को सौभाग्यशाली बताया। मुख्यमंत्री से भेंट करने वाले पदाधिकारियों में विनायक राव देशपांडे, अशोक पांडे, राजेश तिवारी, खगेंद्र भार्गव, पीताम्बर राजदेव, सुशील और बृजेश शामिल थे।
6 करोड़ 40 लाख मूल्य की सरकारी जमीन भू- माफियाओं के कब्जे से हुई मुक्त
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
TwitterDNS11502659
Facebookdailynewsservices