Home छत्तीसगढ़ बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ...

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

बिलासपुर-बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट पर आज जबलपुर से आने वाली एलायंस एयर की पहली कमर्शियल फ्लाईट 9961 के दोपहर 3.12 बजे रनवे आगमन पर पानी की बौछारों से स्वागत किया गया। पहली फ्लाइट के उतरने पर उत्साहित नागरिकों व अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट व लोक धुनों के साथ अपनी खुशी व्यक्त की।

जिले के नगरीय क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क लगेंगे कोविड-19 के टीके

बिलासादेवी केंवट हवाई अड्डा चकरभाठा से आज घरेलू हवाई सेवा का मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर बिलासपुर के यात्रियों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। छात्रा भाविका दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लम्बे समय से यहां एयरपोर्ट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आपके प्रयासों से यह जीत मिली है। इससे हमारे समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

ऋणी हितग्राहियों को किस्त अदा करने का अंतिम मौका,नही तो नाम होगी सार्वजनिक

बिलासादेवी केंवट एयरपोर्ट में पहली फ्लाईट का पानी की बौछारों से हुआ स्वागत

7 गोल्ड,3 सिल्वर व् एक ब्रॉन्ज मेडल से श्रेष्ठता सिद्ध की फॉर्चून नेत्रहीन स्कुल के छात्र

कृषक नीलकण्ठ कौशिक ने मुख्यमंत्री को हवाई सेवा शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हवाई उड़ान शुरू होने से बिलासपुर की तरक्की को पंख लगेंगे। पहले हमें हवाई सेवा का लाभ लेने के लिए 120 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन अब हमारे समय की बचत होगी।

मुरैना की गजक का लजीज स्वाद बना बारहमासी,खाने वालों की बढ़ रही है तादाद

आईएमए के अध्यक्ष डाॅ. अभिजीत रायजादा ने कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से बिलासपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इससे लोगों को महानगरीय चिकित्सा सुविधा का भी लाभ मिलेगा।

बिलासपुर हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता  सुदीप अग्रवाल ने मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से

कहा कि हवाई सेवा शुरू होने से व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

यह हमारे लिये बड़ी उपलब्धि है। सरकार के प्रयासों से ही यह संभव हो पाया

है और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/