Home देश बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228...

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच

245 स्थानों पर बिजली चोरी एवं 479 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़े गए

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना
fail foto

जयपुर-7 मार्च से प्रदेश में बिजली चोरी की प्रभावी रोकथाम के लिए तीनों विद्युत वितरण निगमों के सभी जिलों में जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा, अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी एवं जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देशन एक दिन का विशेष सतर्कता जांच अभियान चलाया गया । इस अभियान में तीनों डिस्कॉम की सतर्कता शाखा एवं o&m के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से लक्षित स्थानों पर विजिलेंस जांच की कार्यवाही की गई ।

विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों के नेतृत्व में शनिवार 6 मार्च को बिजली चोरी पकड़ने के लिए एक दिन का विशेष जांच अभियान चलाया गया । इसके तहत तीनों विद्युत वितरण निगम की विजिलेंस जांच टीमों द्वारा हाईवे पर स्थित ढाबे, रेस्टोरेंट्स, होटल, पेट्रोल पंप, टोल बूथ एवं मोबाइल टावर के कनेक्शनों की जांच की गई ।

उन्होंने बताया कि लगभग 14228 स्थानों पर की गई जांचों में 245 स्थानों पर बिजली चोरी एवं 479 स्थानों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़े गए हैं । पकड़े गए इन सभी मामलों में जुर्माना राशि के निर्धारण का कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही सतर्कता जांच के दौरान 141 उपभोक्ताओं के मीटर डिफेक्टिव पाए गए इन सभी खराब मीटर्स को तुरंत बदलने के निर्देश जारी कर दिए गए ।

गृहमंत्री पहुचे पाटन के ग्राम बठेना, एक ही परिवार के 05 सदस्यों की मौत के मामले में

बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक दिन में 14 हजार 228 स्थानों पर हुई जांच
fail foto

भूमाफियाओं पर प्रशासन का कड़ा प्रहार, 400 करोड़ रुपये की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

बिजली चोरी की प्रभावी रोकथाम के लिए शनिवार 6 मार्च को जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक नवीन अरोड़ा के निर्देशन में चलाएं गए विशेष जांच अभियान के तहत जयपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों द्वारा 1 हजार 900 ढाबे, रेस्टोरेंट्स एवं होटल, 1457 पेट्रोल पंप, 1282 मोबाइल टावर एवं 69 टोल बूथ पर जांच की गई, इनमें 115 जगहों पर बिजली चोरी एवं 97 स्थानों पर बिजली दुरुपयोग के मामले पकड़े गए हैं एवं 97 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए गए हैं ।

जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देशन में जोधपुर डिस्कॉम की विजिलेंस टीमों द्वारा डिस्कॉम क्षेत्र में स्थित 738 पेट्रोल पंप व 1741 मोबाइल टावर की जांच की गई, जिसमें 10 स्थानों पर बिजली चोरी एवं 45 जगहों पर विद्युत दुरुपयोग के मामले पकड़े गए हैं तथा 44 उपभोक्ताओं के मीटर खराब पाए गए है ।

इसी तरह अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वी. एस. भाटी के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अजमेर डिस्कॉम की विजिलेंस टीम द्वारा 5127 ढाबे एवं 1914 पेट्रोल पंपों की जांच की गई, जिसमें 120 मामले बिजली चोरी एवं 337 मामले विद्युत दुरुपयोग के पकड़े गए हैं ।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/