Home छत्तीसगढ़ माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

भवन निर्माण समिति 20 सदस्यों की बनाई गई है जिनकी देख - रेख मे पुरा भवन का निर्माण कराया जाएगा.

माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए किया गया भूमिपूजन

महासमुन्द:- माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण के लिए बेमचा रोड पर जमीन का भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम को माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक सपत्निक जोड़े से सम्पन्न कराया गया। भूमिपूजन के दौरान भगवान महेश पार्वती की पूजा अर्चना एव जयघोष किया गया।

माहेश्वरी समाज ने श्री महेश नवमी पर्व को मनाया उल्लासपूर्ण वातावरण में

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष पन्नालाल चाण्डक ने कहा कि समाज की वर्षों पुरानी मांग थी जो आज भूमिपूजन के बाद भवन निर्माण का रास्ता प्रशस्त होगा। समाज के सभी पदाधिकारी, सदस्यो को समर्पण भाव से सहयोग करना होगा तब यह विशाल भवन निर्माण हो पायेगा।

सुहाग के सेज सी सजी भोजपुरी फ़िल्म “बसेरा” का फर्स्ट लुक आउट

उन्होने यह भी कहा कि भवन निर्माण समिति 20 सदस्यों की बनाई गई है जिनकी देख – रेख मे पुरा भवन का निर्माण कराया जाएगा। यह सामाजिक भवन इस क्षेत्र के लिए आवश्यक भी था पूरा प्रयास होगा कि भवन सर्वसुविधायुक्त बने बाकी अन्य समाज के लिए आने वाले समय उपयोगी साबित होगा। इसके साथ उन्होने समाज जनों को बधाई दी। पंचायत के सचिव पारस चाण्डक ने भूमिपूजन मे शामिल समाज जनों का आभार व्यक्त किया। भूमिपूजन मे माहेश्वरी पंचायत,  युवा मण्डल, महिला मण्डल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द