Home छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के...

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन

ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों को किया गया सम्मानित

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन

महासमुंद। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कृषि उपज मंडी मे शेन्ड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने धान उपार्जन केंद्रों के अध्यक्षों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ,अध्यक्षता कृषि उपज मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, विशेष अतिथि महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे, नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाऊलाल चंद्राकर, सेवनलाल चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, अमर चंद्राकर, संजय शर्मा, आरिन चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस  खिलावन बघेल, खिलावन साहू मौजूद थे।

मुख्य अतिथि संसदीय सचिव ने कहा कि किसानों को सुविधा मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। करोड़ों की लागत से पुरानी मंडी में किसान उपभोक्ता बाजार के साथ ही कृषि आदान सह व्यवसायिक परिसर निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद किसान यहां अपनी ताजी सब्जियां व फल बेच सकेंगे। किसानों को यहां पूरी सुविधा मिलेगी।

गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरूदर्शन मेला का आयोजन 24 फरवरी से

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन

इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष दिलीप जैन, मानिक साहू, किशन देवांगन, राजू यादव, डा परमानंद साहू, संतोष चंद्राकर, प्रहलाद ध्रुव, परमेश्वर साहू, केशव चौधरी, डागा राम साहू, राधेलाल सिन्हा, खोम सिन्हा, राजू दीवान, लमकेश्वर साहू, केशव चौधरी आदि का सम्मान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडी उपाध्यक्ष गोविंद साहू, थनवार यादव, चमन सिन्हा, आलोक नायक, जब्बर चंद्राकर, हुलास गिरी गोस्वामी, लोकेश चंद्राकर, निखिल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, गुरमीत चावला, अजय थवाईत, हेमंत साहू, शोभना यादव, लता कैलाश चंद्राकर, लीलू साहू, कृष्ण लाल चंद्राकर, मायाराम टंडन, ऋषि वर्मा, सती चंद्राकर, विजय साव, जय पवार सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का आत्मीय स्वागत

कृषि उपज मंडी में संसदीय सचिव ने किया शेंड्री शॉप निर्माण के लिए भूमिपूजन
जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम का संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आत्मीय स्वागत किया गया। कांग्रेसजनों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे काँग्रेस नेतागण,पदाधिकारी व कांग्रेसजन मौजूद थे । 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द