महासमुंद। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पहले दिन महामाया मंदिर प्रांगण से बढ़े ही धूमधाम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जो नगर के मुख्य चौक चौराहे होते हुए कथा स्थल पर समाप्त हुई। जिसमें नगर सहित दूर दराज से आए ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हुई।
प्रथम पंक्ति में दुर्गावाहिनी की बहनों ने हाथों में तलवार लिए आगे आगे जय घोष के नारें लगाते चल रहे थे। इस दौरान एक बग्गी में लड्डू गोपाल और दूसरे बग्गी में कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज सवार थे। जिनका जगह जगह विभिन्न समाजों द्वारा पुष्पवर्षा व आतिशबाजी के साथ जोशीला स्वागत किया गया। वही महिलाएं स्वस्फूर्त अपने घरों से पूजा की थाली लिए बड़े ही भक्तिभाव से लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना करते दिखे।
श्रीमद्भागवत-मित्रता में होना चाहिए त्याग व समर्पण का भाव-वर्षा नागर
इसके पूर्व कथास्थल दादाबाड़ा में पुरोहित पंकज महाराज ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश एवं पंचदेवों की पूजा अर्चना कराई। पूजा में नगरवासियों की ओर से मुख्य यजमान के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ललिता चंद्राकर रहे। बाद तालाब में वरूण देव का आव्हान करते हुए महिलाएं महामाया मंदिर से कलश में जल लेकर यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा मुख्य मार्ग पर स्थित चौक चौराहे होते हुए दादाबाड़ा कथा स्थल पर समापन हुआ।
इस मौके पर कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने आर्शीवचन में कहा महासमुंद नगर में भव्य कलश यात्रा और यहां के लोगों में भक्तिभाव देख कर लगा वृंदावन दूर नहीं है आज महासमुंद वृन्दावन के रंग में रंग गया है। इसके पहले कलश यात्रा में डीजे और धुमाल की भक्तिमय धून से पुरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में 30 दुर्गावाहिनी की बहनों ने हाथों में तलवार लिए सनातन धर्म जय घोष के नारें लगाते हुए आगे आगे चल रहे थे। कलश यात्रा में संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर लड्डू गोपाल लेकर यात्रा के साथ चल रहे थे।
कलश यात्रा में 31 सौ महिलाएं होगी शामिल,आतिशबाजी व् पुष्पवर्षा से होगा स्वागत
इस दौरान महिलाएं स्वस्फूर्त ही अपने घरों से पूजा की सजी थाली लिए लड्डू गोपाल की जगह जगह पूजा अर्चना की। और मुख्य यजमान का तिलक लगा कर उनका स्वागत किया। कलश यात्रा का स्वागत नीलकंठ चौक पर महाराष्ट्रीयन तेली समाज व साकरकर परिवार द्वारा किया गया। इसी प्रकार बिठोवा टाकिज चौक पर माकड़े परिवार एवं राजपूत क्षत्रिय समाज, सुमित बाजार के पास कोचर परिवार, अंबेडकर चौक पर मदनकार परिवार, माहेश्वरी समाज ने स्वागत किया ।
शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते की दर में 11 प्रतिशत हुई बढ़ोत्तरी इस राज्य में
इसके अलावा चंद्रनाहू कुर्मी समाज, सैफी पेट्रोल पंप के पास सब्जी विक्रेता संघ, बग्गा स्टोर के सामने मां शारदा सत्संग समिति, स्वामी चौक पर करण महंती समाज, नेहरू चौक पर साहू, ब्राह्मण व जैन समाज, नगर पालिका के समक्ष बंग समाज एवं नपा कर्मचारी संघ, कचहरी चौक हनुमान मंदिर समिति, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज व महाविद्यालय छात्र संघ, बरोड़ा चौक व्यापारीगण एवं गायत्री परिवार, शास्त्री चौक पर युवा पहल मंच, सतबहिनीया चौक पर मंदिर समिति, गुडरूपारा में नव युवक मित्र मंडल तथा गांधी चौक पर सोनी व जैन समाज द्वारा पुष्पवर्षा व आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया।
आयोजन समिति द्वारा कथा स्थल पर समस्त श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था रखी गई थी। आयोजन समिति द्वारा पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज से मुलाकात का समय निर्धारित किया गया है। जिस किसी श्रद्धालुओं को उनका दर्शन करना हो तो प्रातः 10 से 12 बजे के बीच पुराना रावण भाठा पंकज महाराज के निवास पर उनका दर्शन कर सकते हैं।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/