बलौदाबाजार:- जिलें में चल रहे स्वास्थ्य विभाग के भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत आवेदकों से पैसे मांगने संबंधित फर्जी फ़ोन कॉल आने की गंभीर शिकायत आवेदकों द्वारा की गयी है। जिस पर कलेक्टर रजत बंसल एवं एसपी दीपक झा ने सभी आवेदकों से फ्रॉड कॉल से बचने कहा है। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की आवश्यक जानकारी फोन से साझा नही करने कहा गया है। ऐसे कॉल आते ही आवेदक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराएँ एवं संबंधित विभाग को भी अवगत कराएं।
फर्जी फ़ोन कॉल से आवेदक रहे सावधान,तत्काल करे सूचित पुलिस को
भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिकृत जानकारी केवल जिले के वेबसाइट, विभाग की वेबसाइट, विभाग की सूचना पटल एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा समय-समय पर जारी समाचार से ही दी जाती। सभी आवेदक नियमित रूप से जिले की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने ली बैठक
भर्ती प्रक्रिया के बारे में किसी भी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करने
सीधे संबंधित विभाग के जिला कार्यालय में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही विभाग के जिला प्रमुख डॉ महिस्वर ने बताया की कार्यालय से इस तरह का फोन नही किया जाता।
गौरतलब है कि जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर कलेक्टर दर पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
इनके आवेदकों को ऑफिस के नाम से फर्जी कॉल किया जा रहा है एवं पैसे की मांग की जा रही है।