महासमुंद। कलेक्ट्रेट काॅलोनी रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह उद्यान में भारत माता की मूर्ति का अनावरण बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर ने मंगलवार की देर शाम किया। साथ पैडल बोटिंग सुविधा का शुभारंभ किया।
नगर पालिका द्वारा बच्चों के लिए शहर के उद्यानों में निरंतर सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी में गुरु गोविंद सिंघ उद्यान में मंगलवार की देर शाम मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग की अध्यक्षता में भारत माता की आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही पैडल बोटिंग का शुभारंभ भी किया।
इस दौरान संसदीय सचिव ने कहा कि, कलेक्ट्रेट काॅलोनी करीब होने के कारण शासकीय कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारियों को इतना समय नहीं मिल पाता कि, अपने बच्चों को कहीं घूमने ले जाए, लेकिन यह गार्डन कलेक्ट्रेट काॅलोनी से करीब होने के कारण उनके बच्चों खेल कूद करने में आसानी होगी। इसके अलावा उन्हें बोटिंग की सुविधा भी मिलेगी।
जिला के सभी नगरीय क्षेत्र में धारा 144 लागू, जिला दण्डाधिकारी ने किया आदेश जारी
अध्यक्षता करते हुए नपाध्यक्ष ने कहा बच्चों की मांग पर ही गार्डन में सुविधाजनक खेल कूद की सामग्री स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंघ उद्यान ओपन जिम की भी व्यवस्था है और लोग यहां आकर कसरत करते हैं। इस दौरान संसदीय सचिव ने पैडल बोटिंग का लुत्फ उठाया।
बता दें कि गार्डन में बच्चों के लिए चार सीटर और टू सीटर बोटिंग की सवारी कर सकते हैं।
नपाध्यक्ष ने सांसद से पूछा कि केन्द्र सरकार और सांसद मद से क्षेत्र के विकास में क्या उपलब्धि है ?
इस अवसर पर सभापति व पार्षद निखिलकांत साहू, हफीज़ कुरैशी, मंगेश टांकसाले,
सरला गोलू मदनकार, शोभना यादव, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, दाऊ लाल चंद्राकर,
संजय शर्मा, पूर्व पार्षद कपिल साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डीएल वर्मन, दिलीप चंद्राकर
सीताराम तेलक, अनुराग गुप्ता, लता कैलाश चंद्राकर, आरिश अनवर उपस्थित थे।