दिल्ली-सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद (बीवीपी) ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह के माध्यम से पीएम केयर्स में 2.11 करोड़ रुपए का योगदान किया है।
इस योगदान को सराहाते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता के बीच पूर्ण विश्वास और पूरा भरोसा है। इसी वजह से जब भी प्रधानमंत्री कोई भी आह्वान करते हैं तो वह जनता का आंदोलन बन जाता है। यह हमने स्वच्छ भारत मिशन और शौचालय निर्माण से लेकर गैस सब्सिडी छोड़ने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने तथा कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के समय हमने देखा है।
उन्होंने प्रधानमंत्री के विजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी की बदौलत पीएम केयर्स निधि के नाम से विशेष निधि का आरंभ किया गया। कुछ ही समय में इस पर देश की जनता का व्यापक साथ मिला और जहां एक तरफ बड़े व्यापारिक घरानों ने आगे बढ़कर योगदान दिया वहीं दूसरी ओर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से बच्चों ने अपने जेब खर्चों से बचाए पैसों का इस निधि में योगदान।
इस जिले में आज COVID-19 के 78 नए मरीज़ों की हुई पुष्टि 57 हुए स्वस्थ
अब तक जिले में 230 लोग ने लॉकडाउन का किया उल्लघंन किया गया जुर्माना
केंद्रीय मंत्री ने सामाजिक संगठन के रूप में भारत विकास परिषद की प्रशंसा की। जिसने पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ पिछले लगभग 6 दशकों में अपनी सेवा दी है। उन्होंने कहा कि जब भी संकट की घड़ी आई चाहे वह बाढ़ हो, सूखा हो या युद्ध की स्थिति हो या फिर प्राकृतिक आपदा हो, भारत विकास परिषद ने आगे बढ़कर समाज की सेवा की है।
जंगली सूअर के अवैध शिकार के मामले 04 व्यक्ति को वन अमला ने किया गिरफ्तार
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोविड-19 के दौरान भारत विकास परिषद द्वारा जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन, सैनिटाइजर, मास्क और दवाएं उपलब्ध कराने की कोशिशों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा पीएम केयर्स फंड में दिया गया योगदान भी इस मुश्किल घड़ी में उन लोगों की मदद करेगा जिन्हें सहायता की तत्काल आवश्यकता है।
किशनपुर हाथी शिकार मामले में 9 आरोपी में से 7 गिरफ्तार 2 फरार-
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल में इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह संधू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेश बाबू गुप्ता, महासचिव सुरेश जैन, राष्ट्रीय महासचिव श्याम शर्मा, राष्ट्रीय खजांची संपत खुर्दिया और राष्ट्रीय समन्वयक अजय दत्ता तथा अन्य शामिल थे।
हमसे जुड़े ;-