Home छत्तीसगढ़ बसंत पंचमी में हुआ सरस्वती पूजन पेंशनर भवन में

बसंत पंचमी में हुआ सरस्वती पूजन पेंशनर भवन में

बसंत पंचमी का हुआ सरस्वती पूजन पेंशनर्स भवन मे 

महासमुंद।छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ द्वारा पेंशनर भवन में मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया। महिला पेंशनर उषा शर्मा संयोजक महिला प्रकोष्ठ सह संयोजक द्वय राम बाई गुरुदत्ता, सुधा शर्मा, रेवती साहू, भारती बैरागी, विद्या उपाध्याय ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।

पेंशनर बोधराम साहू द्वारा मंत्रो उच्चारण द्वारा किया गया। इस अवसर पर पेंशनर बसंत चंद्राकर का जन्मदिन भी मनाया गया। तत्पश्चात मातृपितृ पूजन दिवस होने के कारण सभी पेंशनरों ने पितृ स्वरूप पूर्व अध्य्क्ष नारायण लाल चंद्राकर का अंग वस्त्र, एवम श्रीफल से सम्मान किया। नये सदस्यों यशवंत कुमार सिन्हा, पशु चिकित्सा विभाग, प्रकाश प्रधान डाइट, जीवन लाल साहू ब्याख्यता,भारती बैरागी शिक्षक, विधा उपाध्याय महिला एवम बाल विकास विभाग, गोरे लाल चंद्राकर वल्लाभाचार्य महाविधालय, राम सिंग साहू जिला सहकारी केंद्रीय बैक, रधुनाथ सिन्हा, कुसुम शर्मा, नारायण लाल साहू, बुधारू राम ध्रूव का अंग वस्त्र एवम श्रीफल, व पुष्प माला से नये पेंशनरों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्व समाज के प्रांतीय अध्यक्ष डा संजीव कर्मकार,पेंशनर संघ के वरिष्ठ सदस्य एस आर बंजारे, बसंत चंद्राकर, उषा शर्मा संयोजक महिला प्रकोष्ठ, के आर चंद्राकर संरक्षक, ने संबोधित किया।

जिलाध्यक्ष डा अशोक गिरि गोस्वामी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मनाराखन ध्रुव कोषाध्यक्ष ,पेंशनर बी आर ध्रुव, बंशीलाल चंद्राकर, सनद यादव, मन्नू लाल साहू, गोपाल ध्रूव डा राम कुमार चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, के के श्रीवास्तव, गौतम सिंह दीवान, श्रीराम दीवान, महेश शर्मा, निर्मलकर जी, पी सी पुरोहित, सतीश पांडे, भानु प्रसाद सूर्यवंशी, एच आर साहू, डी आर सोरी, छन्नु लाल चंद्राकर, आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत मे दिवंगत पेंशनर महेंद्र श्रीवास्तव एवम तोरण साहू , पेंशनर तेजराम साहू के दिवंगत पुत्र को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त जानकारी सचिव बी आर देवांगन ने दिया ।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द