महासमुंद:-पुरानी कृषि उपज मंडी के मेन गेट को पिछले लगभग पंद्रह दिनों से दोनों ओर से बंद कर देने से आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी और भाजपा शहर मंडल आईटी सेल प्रभारी शरद मराठा ने पिटियाझर स्थित कार्यालय में कृषि उपज मंडी के सचिव पुरन सिंह कश्यप से भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उन्होंने आग्रह किया कि मंडी के दोनों मेन गेट को 24 घंटे के भीतर आमजन के लिए खोला जाए, क्योंकि यह रास्ता वार्ड क्रमांक 14, 19, 20, 21 सहित रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से जुड़ा है। वर्षों से यह मार्ग खुला रहा है, लेकिन पहली बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे स्थानीय नागरिकों, विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गेट बंद होने के कारण पुराना मछली मार्केट रोड पर ट्रैफिक दबाव भी बढ़ गया है, जिससे जनहित में तत्काल समाधान आवश्यक है।
मंडी का मेन गेट बंद जनजीवन प्रभावित, जनप्रतिनिधियों ने की शीघ्र खुलवाने की मांग
इसके अलावा मंडी परिसर में बन रहे कॉम्प्लेक्स के संबंध में भी चर्चा की गई। यह कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसे विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा पूर्व में शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दे चुके हैं। प्रतिनिधियों ने मांग की कि शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। साथ ही परिसर के आसपास की अव्यवस्थाओं को दूर करने के लिए तहसील प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाया जाए।
सचिव पुरनसिंह कश्यप ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जनहित में दोनों गेट खुलवाने की बात कही और कॉम्प्लेक्स को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण की गुणवत्ता की जांच तकनीकी अधिकारियों द्वारा कराए जाने के बाद ही ठेकेदार को अंतिम भुगतान किया जाएगा, ताकि निर्माण में किसी तरह की अनियमितता न रहे।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659