महाराष्ट्र: सोमवार की रात फोन पर मुंबई पुलिस को बिल्डिंग में बम रखे होने की कॉल मिलने के बाद एमएलए हॉस्टल से लोगों को निकाला व् बिल्डिंग की पूरी तरह से तलाशी ली गई .इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि इमारत में लगभग 150 लोग थे। हमने पूरी तरह से जांच की और कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। फोन नंबर का पता लगा लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वडोदरा के बावनपुरा में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन व्यक्तियों की मौत
धरमजयगढ़ वनमंडल अंतर्गत मेढरमार में मृत हाथी घटना पर विभाग ने की कार्यवाही
मुंबई में उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस को धमकी भरा फोन कॉल आया। फोन पर एक शख्स ने एमएलए हॉस्टल की इमारत में बम रखे होने की सूचना दी। इस सूचना मिलने के बाद से पुलिस अमला में अफरा तफरी मच गयी। तत्काल मौके पर पहुँच कर पुलिस अमला ने पूरी इमारत खाली करवा दी।
अब तक जिले में 230 लोग ने लॉकडाउन का किया उल्लघंन किया गया जुर्माना
सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन पुलिस को हॉस्टल से कोई बम नहीं मिला।बम नही मिलने से पुलिस ने राहत की सांस ली.फर्जी कॉल करने वाले शख्स की तलाश को लेकर धमकी वाले फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी।
DAP और NP के उर्वरकों की कीमत बढ़ाने की कोई योजना नहीं: इफ्को
हमसे जुड़े ;-