बलौदाबाजार -जिला में कोरोना संक्रमण को बढते हुए देखकर राज्य शासन के निर्देश पर जिले के निजी हॉस्पिटलों को भी कोरोना के उपचार किये जाने हेेतु अनुमति प्रदान की गई है। इसके लिए जिले में कुल 08 निजी हॉस्पिटल को जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा यह अनुमति प्रदान की हैं। इन 08 हास्पिटल में बलौदाबाजार नगर स्थित
चंदा देवी तिवारी हास्पिटल एवं गंगा हास्पिटल,कसडोल नरेन्द्र मिश्रा संजवीनी हास्पिटल, बिलाईगढ़ में दक्ष हास्पिटल,भटगांव नगर में एडी. वैष्णव हास्पिटल,सरसींवा में श्री सतगुरू कृपा हास्पिटल लिमतरा स्थित संजवीनी हास्पिटल एवं सहकारी कोविड केयर हास्पिटल भाटापारा, शामिल किया गया है।
कोविड सेंटर के लिए 06 नग सिलेंडर दान दिया समाज-सेवको ने
अन्य निजी हॉस्पिटल में कोरोना के उपचार हेतु शुल्क निर्धारित जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि अपंजीकृत निजी चिकित्सायों में कोरोना के उपचार हेतु राज्य शासन द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया है। जो इस प्रकार है नॉन आईसीयू हेतु 6,200 रुपये,आईसीयू बिना वेंटिलेटर के 10,000 रुपये एवं आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 14,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गयी हैं।
13 वर्षीय शैली जैन ने किया 1 लाख रुपए की राशि दान मुख्यमंत्री सहायता कोष में
इसी प्रकार डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कोरोना हेतु पैकेज के दर निर्धारित की गई है जो कि एचडीयू ऑक्सीजन के साथ 5,500 रुपये, आईसीयू बिना वेंटिलेटर के 7,000 रुपये एवं आईसीयू वेंटिलेटर के साथ 9,000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित की गयी हैं। उक्त निर्धारित दर में हाई ड्रग,सीटी स्कैन तथा अन्य टेस्ट शामिल नही हैं। इसका शुल्क मरीजों को स्वयं वहन करना होगा।
प्रशासन की सतत निगरानी से 3 माह में 17 नाबालिगों के बाल विवाह होने से रुका
उन्होंने आगें बताया कि जिले में अनुमति दे दी गई चिकित्सालयों में श्री मति चंदा देवी तिवारी हास्पिटल बलौदबाजार,नरेन्द्र मिश्रा संजवीनी हास्पिटल कसडोल, दक्ष हास्पिटल बिलाईगढ़,एडी.वैष्णव हास्पिटल भटगांव,डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पंजीकृत हैं। इन्ही चिकित्सालायों में योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकतें हैं। लाभ प्राप्त करने हेतु मरीाजों को राशन कार्ड तथा आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य हैं।
निजी चिकित्सालय में मरीज भर्ती उपरांत अनिवार्य दस्तावेज 5 दिनों के भीतर दिखाया जाना अनिवार्य हैं। तभी योजना का लाभ मिल सकेगा साथ ही श्री सतगुरू कृपा हास्पिटल सरसीवां,गंगा हाॅस्पिटल बलौदाबाजार, संजवीनी हास्पिटल लिमतरा,सहकारी कोविड केयर हास्पिटल भाटापारा डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पंजीकृत नही है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/