Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला में 15 मई तक लॉकडॉउन बढ़ने के मिले संकेत,छूट में...

बलौदाबाजार जिला में 15 मई तक लॉकडॉउन बढ़ने के मिले संकेत,छूट में मिलेगी राहत

बलौदाबाजार जिला में 15 मई तक लॉकडॉउन बढ़ने के मिले संकेत,छूट में मिलेगी राहत

बलौदाबाजार-कोरोना संक्रमण के मौजूदा स्थिती को देखतें हुए जिलें में लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाने के संकेत मिलें हैं।.जिसके आदेश आज देर रात या कल सुबह तक जारी कर दी जायेगी। इस बार लॉकडॉउन में पहले के मुकाबले कम पाबंदी रहेंगी। साथ ही राशन दुकान, एवं कुछ अन्य दुकानों को कुछ छूट प्रदान की जाएगी।

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने बताया कि जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की सँख्या पहले के अपेक्षा कम तो हुई हैं। फिर भी संक्रमण की गति ज्यादा हैं। अभी भी जिलें में कोरोना टेस्टिंग के 30 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव मिल रहें हैं। पर राहत की बाद यह कि हमारे संक्रमित मरीज भी बड़ी सँख्या में रिकवरी कर वापस स्वस्थ हो रहें हैं। फिर भी मौजूदा स्थिती को देखतें हुए एवं संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए लॉकडॉउन जरूरी हैं। उन्हें कहा कि इस बार लॉकडॉउन में पाबंदियों पर थोड़ी छूट दी जायेगी।

कोविड ड्यूटी चिकित्सा कर्मियों को मिलेगा PM का प्रतिष्ठित कोविड राष्ट्रीय सेवा सम्मान’

बलौदाबाजार जिला में 15 मई तक लॉकडॉउन बढ़ने के मिले संकेत,छूट में मिलेगी राहत

लापता पुलिस जवानों की तत्काल पतासाजी करने के लिए गृह मंत्री ने दिए निर्देश

उन्होंने सभी जिला वासियों से अपील की हैं कि इस दौरान आप सभी कोविड के गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन करें। मास्क,सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का अनिवार्य रूप से पालन हों। अति आवश्यक कार्य हो तो ही घर से बाहर निकले अन्यथा बाहर निकलने से बचें। घर में बच्चे बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान रखें। यह दूसरी लहर में कोरोना वायरस के म्युटेंट वेरियंट्स बहुत ही खतरनाक हैं। ना जानें हम सब अपनें आसपास ही कितनें लोगों को खोया है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर भी लगातार अफवाह फैलायी जा रहीं हैं।

अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल किए गए-CM चौहान

आप सभी इस भ्रम से बचें,वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। कोविड टीका ही हम सब को कोरोना से बचा सकता हैं। अतःआप सभी पात्रधारी हितग्राही अनिवार्य रूप से टीका लगवाये एवं आसपास लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। संक्रमण को तभी रोका जा सकता हैं जब आप सभी प्रशासन को सहयोग करें। हम सब को मिलकर कोरोना को हराना हैं।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/