बलौदाबाजार-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बलौदाबाजार जिला को कल 295 करोड़ रूपये के 1172 विकास कार्यों की सौगात देंगे। सीएम बघेल राजधानी रायपुर से वर्चुअल तरीके से स्थानीय मनोहर दास वैष्णव स्मृति अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित कार्यक्रम में इन कामों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 109 करोड़ रूपये के 671कार्यों का लोकार्पण एवं 186 करोड़ रूपये के 501 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।
समारोह की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं स्वास्थ्य मंत्री और बलौदाबाजार जिला के प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया, पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार, सांसद गुहाराम अजगले, सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा शामिल होंगे।
इनके अलावा संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय, संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुन्तला साहू, विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, विधायक बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा, अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल और जिला अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर भी उपस्तिथ रहेंगे।