Home छत्तीसगढ़ लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

  बलौदाबाजर जिला कोषालय को मिली बड़ी उपलब्धि,लगातार तीसरा वर्ष राज्य में पहले स्थान पर

लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

बलौदाबाजार-वित्तीय वर्ष 2022-23 के मार्च का लेखा महालेखाकार कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य में सर्वप्रथम प्रस्तुत हुआ है। यह उपलब्धि जिलें को लगातार तीसरी बार प्राप्त हुई है।

भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मारूति महायज्ञ का होगा आगाज 6 अप्रैल से

कलेक्टर रजत बंसल के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यह उपलब्धि प्राप्त हुई है । इस संबंध में कोषालय अधिकारी केके दुबे ने बताया कि जिले में लेखा संकलन एवं प्रस्तुत करने में जिला कोषालय एवं उपकोषालयो,बैंक के समस्त अधिकारीयों,कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग व योगदान रहा है।

सोना चांदी के जेवर व मोबाईल चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लेखा प्रस्तुत करने में बलौदाबाजर जिला कोषालय राज्य में पहले स्थान पर

सोनाखान मे प्रदेश का पहला ओपन एयर म्यूज़ियम कॉर्टेन स्टील से हुआ तैयार

कलेक्टर रजत बंसल ने इस उपलब्धि पर जिला कोषालय के अधिकारियों – कर्मचारियों सहित पूरी टीम को बधाई दी है।

उन्होंने कहा कि इस तरह की उपलब्धि हमेशा मिलजुल कार्य करनें से ही प्राप्त होता है। इ

स तरह की उपलब्धि से हमेशा कार्य कुशलता में दक्षता प्राप्त होती है।

इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी के के दुबे,सहायक कोषालय अधिकारी बंजारे,वैष्णव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द