Home छत्तीसगढ़ असमय हुए बारिश व ओले से फसलों को पहुंचा नुकसान, प्रभावित किसानों...

असमय हुए बारिश व ओले से फसलों को पहुंचा नुकसान, प्रभावित किसानों से मिले संसदीय सचिव

मुलाकात के दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है.

बारिश व ओले से फसलों को पहुंचा नुकसान किसानों से मिले संसदीय सचिव

महासमुंद:- शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश और ओला गिरने की वजह से फसलों को नुकसान होने की जानकारी मिलने पर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम भावा पहुंच कर किसानों से चर्चा की। संसदीय सचिव ने प्रभावित किसानों को राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरे। इससे फसलों को नुकसान पहुंचा है। पटेवा क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचे संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने ग्राम भावा पहुंचकर किसानों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। जिस पर संसदीय सचिव ने राहत दिलाने राजस्व अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा सहित मदनलाल पटेल, हेमलाल पटेल, दुकालू ध्रुव, जगमोहन पटेल, नाहुकराम साहू, द्वारपाल ध्रुव, मोहन पटेल, तिलकराम सेन, कन्हैयालाल केवर्त, मोहन चौहान, घासूराम दीवान आदि मौजूद रहे।

तमिलनाडु के किसान प्रदेश के किसानों को मिल रहे योजनाओं का लिया जायजा

बारिश व ओले से फसलों को पहुंचा नुकसान किसानों से मिले संसदीय सचिव

बिरकोनी और खट्टी में बनेगा सामाजिक भवन राशि देने की घोषणा

बिरकोनी में चंद्राकर समाज व ग्राम खट्टी में सतनामी समाज के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा। दोनों समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने भवन निर्माण के विधायक निधि से राशि देने की घोषणा की। जिस पर समाज के लोगों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

SSLV D-2 के सफल प्रक्षेपण की साक्षी बनी छात्राओं ने संसदीय सचिव से की मुलाकात

समाजिक पदाधिकारियों ने बताया कि बिरकोनी में चंद्राकर समाज का कोई भी सामाजिक भवन नहीं है।

भवन नहीं होने से सामाजिक आयोजनों में दिक्कतें आती है। उन्होंने भवन निर्माण के लिए राशि की मांग की।

जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की ।

इसी तरह खट्टी में सतनामी समाज के लिए मंगल भवन की मांग की।

इस पर संसदीय सचिव ने मंगल भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि व

ग्राम पंचायत बकमा में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के भवन निर्माण के लिए चार लाख रूपए की घोषणा की है।

इस घोषणा पर चंद्राकर,सतनामी व आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के

प्रतिनिधि मण्डल ने संसदीय सचिव का आभार जताया है ।

 

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द