महासमुंद-राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ’बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम’ दिनांक 14 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक का आयोजन किया गया था। इस दौरान 472 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में अध्ययनरत 29,607 विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया व् बच्चों के आँखें में होने वाले अन्य बीमारियाँ की पहचान किया गया ।
’बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम“ के किए कलेक्टर महासमुन्द डोमन सिंह, एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महासमुन्द डाॅ. एन. के. मण्डपे के निर्देशन में एवं डाॅ मंजूषा चन्द्रसेन नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण के मार्गदर्शन में जिले के कार्यरत समस्त नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा जिला के 472 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयो में अध्ययनरत 29,607 विद्यार्थियों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया है।
इसमें 06 वर्ष से 15 वर्ष आयुवर्ग तक के 672 विद्यार्थियों में दृष्टिदोष पाया गया है। इन विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जाएगा। इस प्रकार विटामिन ए की कमी वाले 626 विद्यार्थी पाये गये। बच्चों के आँखें में होने वाले अन्य बिमारियाँ जैसे Childhood Blindnessds -06, Morbidity Ocular -04, Congenital Morbidity -22, injury -06, Conjuctivitis allergy -46, Infection -115, Squint -27 की पहचान की गई है।
हमसे जुड़े :