Home छत्तीसगढ़ बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला...

बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला वेतन

बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला वेतन

महासमुंद :-बागबाहरा के बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों द्वारा 2 से 3 माह का वेतन नहीं मिलने पर सहायक यंत्री (उपसंभाग) छराविविक को पत्र लिखकर वेतन दिलवाने की मांग की है । वेतन नहीं मिलने की स्तिथि पर हड़ताल पर जाने की बात कही है ।

बाह्य स्त्रोत फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को 3 माह का नहीं मिला वेतन

सहायक यंत्री को लिखे पत्र मे कहा गया है कि  उपसंभाग बागबाहरा के खलारी तीन सबडिवीजन के बाह्य स्त्रोत से फ्यूज ऑफ कॉल के रूप में विगत 3-4 वर्षों से लगातार कार्य कर रहे है। कंपनी के ठेकेदार द्वारा 2 से 3 माह का वेतन नहीं दिया जा रहे है जिससे हमें व परिवार को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः आप से निवेदन है कि आप हमें 1 या 2 दिनों के अंदर वेतन दिलाने की कृपा करें अन्यथा की स्थिति में हम सभी फ्यूज ऑफ कॉल कर्मचारीयों को अनिश्चित कालीन हडताल करने पर मजबुर होना पडेगा।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़

watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU