बलौदाबाजार-राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तृतीय वाहनी के जवानों ने आज पलारी नगर स्थित बालसमुंद तालाब में बाढ़ में फंसे लोगो को बचाकर सफल मॉकड्रिल किया। एनडीआरएफ की टीम ने डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बाढ़ से घिरे टापू में से गाँव वालों को बचाया गया। साथ ही इसी दौरान कुछ व्यक्ति बाढ़ के हालातों में खुद से नाव बनाकर नदी पार कर रहे थे तो अचानक नाव पलट जाती है तो एनडीआरएफ के गोताखोरों ने नाव में उपस्थित लोगों को तत्काल रिस्पॉन्स देकर डूबने से बचाया।
3 हजार 300 जोड़ियां बंधेंगी विवाह बंधन में प्रदेश के 22 जिलों में 27 फरवरी को
इस दौरान कंट्रोल रूम बलौदाबाजारबाजार को खबर मिली कि पलारी में बाढ़ आने से बालसमुंद जलाशय के बीच में स्थित द्वीप में कुछ लोग फंसे हुए हैं जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ एवं छत्तीसगढ़ होमगार्ड के जवान मौके पर पहुंचे एवं रेस्क्यू कर गाँव के लोगों को बचाया। वही एक व्यक्ति को भी पानी में डूबने से बचाया जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
‘अपराजिता’ का माशर्ल आर्ट्स का प्रशिक्षण 8 मार्च अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा
दुर्लभ सर्जरी कार्टिलेज प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टरों टीम को मिली बधाई
उक्त रेस्क्यू ओडिशा से आये एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट धनंजय कुमार की निगरानी में किया गया। गौरतलब है की बाढ़ में फंसे हुए लोगों के बचने एवं सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम उड़ीसा से जिले आयी हुई है।जिसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोगों को कैसे रेस्क्यू कर बचाया जाए यह बताया गया टीम के साथ में छत्तीसगढ़ नगर सेना के जवान भी संयुक्त रुप से मॉकड्रिल में भाग लिए है।
जिला पंचायत अध्यक्ष संघ के प्रतिनिधि मंडल ने CM बघेल की सौजन्य मुलाकात
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा, जिला।पंचायत सदस्य खुशबू बंजारे,जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,बलौदाबाजार एसडीएम महेश राजपूत,तहसीलदार हरिशंकर पैकरा, पलारी सीईओ सुरेश कंवर थाना निरीक्षक सीआर चंद्रा,नगर पंचायत सीएमओ लवकेश पैकरा सहित अन्य विभागों के जिलाधिकारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
खुशी ने अंतर्राष्ट्रीय खेल में उपस्थिति दर्ज कराई, MP राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी
इस दौरान उपस्थित स्कूली छात्र छात्राएं एवं नगरवासियों को बाढ़ के
समय घर मे मौजूद पुराने समानों से कैसे जुगाड़ कर कुछ उपकरण बनाए
जा सकते है उस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पलारी नगर से नगरवासी स्कूली छात्र छात्राएं,
नगर के वरिष्ठ नागरिक गण की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया जिसे सभी ने काफी सराहा है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/