Home छत्तीसगढ़ अयोध्यानगर की महिलाओं ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संसदीय सचिव से मिलीं

अयोध्यानगर की महिलाओं ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संसदीय सचिव से मिलीं

वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की है दरकार

अयोध्यानगर की महिलाओं ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संसदीय सचिव से मिलीं

महासमुंद। शहर के अयोध्यानगर की महिलाओं ने आज शुक्रवार को संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संसदीय सचिव का ध्यानाकर्षित कराया। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने आवश्यक पहल करने का आश्वासन दिया है।

शहर के विकास में कोई कमी नहीं होगी,मूलभूत सुविधाएं देना पालिका की जिम्मेदारी-

अयोध्यानगर की महिलाओं ने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने संसदीय सचिव से मिलीं

मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध-विधायक विनोद

अयोध्या नगर की महिलाएं आज शुक्रवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराने एक आवेदन भी सौंपा। जिसमें रूखमणी देवी साहू, अनुसूईया साहू, प्रभा जाधव, पुष्पलता बर्मन, लक्ष्मी जगत, सोनिया सिन्हा, धनेश्वरी साहू, मीना ध्रुव, सुमन ध्रुव, अमृता ध्रुव आदि ने बताया है कि वे सभी वार्ड नंबर तीन श्रीराम वाटिका काॅलोनी अयोध्यानगर की निवासी है। यहां मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। नल व ट्रांसफार्मर की नितांत आवश्यकता है।

MP में राज्य मंत्री परमार के अनूठी पहल से कोविड के मरीजों को मिलती है फलों के जूस,दवा व् जरूरत के अन्य समान

नगरपालिका और बिजली विभाग में आवेदन देने के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर संसदीय सचिव ने नगरपालिका उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षद कृष्णा चंद्राकर से चर्चा कर की। साथ ही इस दिशा में उचित पहल करने करने का आश्वासन दिया।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/