कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

महासमुंद- ग्राम कोना में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने पुरस्कृत किया। हर साल की तरह इस बार भी ग्राम कोना में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास की कई टीमों ने हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सहित विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पांच हजार एक रूपए व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार चार हजार एक रूपए व शील्ड, तृतीय पुरस्कार तीन हजार एक रूपए व शील्ड तथा चतुर्थ पुरस्कार एक हजार एक रूपए व शील्ड प्रदान किया गया।

सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन

संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत अमलोर में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। विधायक निधि के तहत पांच लाख रूपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। ग्राम पंचायत अमलोर में सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया।

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति अमर अरूण चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, सरपंच रूपा जयप्रकाश यादव, हरखराम ध्रुव, सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव, मानिक साहू, निहाल सोनकर, लक्की चंद्राकर मौजूद थे।

अपने संबोधन में संसदीय सचिव ने कहा कि गांवों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पानी, सड़क के साथ ही प्राथमिकता के साथ गांवों में सुविधा मुहैया कराने शुरू से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थतियों में भी विकास कार्यों को पूरा कराया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंचगण सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

 दी गई श्रद्धांजलि

कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता टीम को संसदीय सचिव ने किया पुरस्कृत

सोमवार को जनपद पंचायत परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जनपद अध्यक्ष स्व भागीरथी चंद्राकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान संसदीय सचिव विनोद चंद्रकार, जिपं अध्यक्ष उषा पटेल, उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि दाउलाल चंद्राकर, खिलावन बघेल, जागेश्वर चंद्राकर व हीरा बंजारे ने स्व भागीरथी चंद्राकर को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों व उनके कार्यों को याद किया। सभी वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि उनके सपनों को साकार करना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जनपद सदस्य, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com

WatsApp FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

TwitterDNS11502659

Facebookdailynewsservices