Home खास खबर अवैध धान पर संयुक्त टीम की कार्यवाही,1058 बोरी अवैध धान जप्त

अवैध धान पर संयुक्त टीम की कार्यवाही,1058 बोरी अवैध धान जप्त

अवैध धान पर संयुक्त टीम की कार्यवाही,1058 बोरीअवैध धान जप्त

बलौदाबाजार:-अवैध धान पर संयुक्त टीम की ने कार्यवाही करते हुए 1058 बोरी अवैध धान जप्त किया है । कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार अवैध धान भण्डारण एवं परिवहन पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा कड़ी निगरानी एवं अवैध धान पर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लवन में थोक व्यापारी हरि ट्रेडर्स (हरि वर्मा) के द्वारा अलग -अलग जगहों पर अवैध रूप से रखे गये 700 बोरी धान को जप्त किया गया। जप्त किये गये धान को मण्डी टीम की निगरानी में रखा गया है। तहसील बलौदाबाजार के ग्राम ठेलकी में कृष्ण कुमार कश्यप के दुकान से 155 कट्टा,सुखी राम वर्मा के दुकान से 40 कट्टा,प्रेम लाल वर्मा के दुकान से 15 कट्टाकुल 210 कट्टा अवैध धान को जप्त कर ग्राम कोटवार आनंद दास मानिकपुरी को सुपुर्द किया गया।

अवैध धान पर संयुक्त टीम की कार्यवाही,1058 बोरी अवैध धान जप्त

तहसील पलारी अंतर्गत ग्राम सुन्दरावन में हरेश कुमार सोनवानी के प्रतिष्ठान से 26 कट्टा,ग्राम गोडा में हीरा सिंह साहू के प्रतिष्ठान से 46, ग्राम तेलासी में आजूराम सोनवानीके प्रतिष्ठान से 76 कट्टा अवैध धान जप्त कर कोटवार मनहरण देव दास को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम पलारी दीपक निकुंज,एसडीएम बलौदाबाजार प्रकाश कोरी, तहसीलदार पेखन टोंड्रे, हमेश साहु मौजूद थे।

मद्य निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बलौदाबाजार:- छत्तीसगढ़ रजत जयंती एवं बाबा गुरु घासीदास जयन्ती पर 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस मनाया गया । समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में नशामुक्ति जनजागरूकता कार्यक्रम एवं लोगों कि नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम,नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत प्रसारित दिशा- ग्राम पचांयतों में सचिवों के द्वारा नशामुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम,नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, नशा तया एड्स प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार,विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना,इसके अतिरिक्त स्थानीय संस्कृति एवं परम्पराओं के अनुरूप अन्य कार्यकम भी आयोजित किये गए।

हमसे  जुड़े :-

 आपके लिए /छत्तीसगढ़