महासमुंद। शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में दस लाख की लागत से सभागार का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्राओं से रूबरू होकर छात्राओं की मांग पर लाइब्रेरी में पुस्तक सामग्रियों के लिए तीन लाख व कम्प्यूटर खरीदी के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। वहीं संसदीय सचिव ने सभागार के अलावा अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए उचित पहल करने का आश्वासन दिया।
इसी तरह यहां वाई फाई जोन बनाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने, अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की दिशा में उचित पहल करने का भरोसा दिलाया। वहीं प्रोफेसरों की कमी पर संसदीय सचिव ने शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया। शेड रिपेयरिंग के लिए तत्काल पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
खलारी के छाया विश्वकर्मा को मिलेगा बाल वीरता पुरस्कार
इस दौरान प्रमुख रूप से जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रकाश राव साकरकर, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, राजू यादव, किशन देवांगन, सचिन गायकवाड़ सहित प्राचार्य डॉ शीलभद्र कुमार, डा सरस्वती वर्मा, ओंकार प्रसाद साहू, अरविंद साहू, प्रेरणा एक्का, वेनेंद्र कुमार साहू, डा स्वेतलाना नागल, खगेश्वर प्रसाद, वंदना यादव, कविता गहीर, डा मनोज शर्मा, अजय श्रीवास, गजपति पटेल, छात्रसंघ अध्यक्ष साक्षी अग्रवाल, खिलौना गुप्ता, लवली नायडू, नंदनी निषाद, कक्षा प्रतिनिधि योगेश्वर साहू, झरना साहू, हेमलता साहू, कनिष्का दुबे, पूर्णिमा जांगड़े, शीतल साहू, श्रेजल चंद्राकर, कावेरी साहू, रीना साहू, योगिता साहू, जानू परवीन, भुवनेश्वरी पटेल, रेणुका सोनवानी सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।
प्रावीण्य सूची के छात्राओं को किया सम्मानित
संसदीय सचिव ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर महाविद्यालय को गौरवान्वित करने वाली तीन छात्रों को सम्मानित किया। जिसमें एमएससी माइक्रो बायोलाजी में प्रथम स्थान प्रेरणा कापसे, पांचवा स्थान डिगेश्वरी साहू व बीकाम फायनल में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली भूमिका साहू को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्रों को सीखा रहे है मशरूम बनाना
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में नवाचार करते हुए मशरूम बनाने के गुर सीखाए जा रहे हैं। कॉलेज की छात्राओं के साथ ही मचेवा की महिलाओं को बकायदा इसके लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज गुरूवार को कॉलेज पहुंचे संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने इस कार्य का जायजा लिया। उन्हें बताया गया कि माइक्रो बायलाजी की इंचार्ज डा स्वेतनाला नागल की पहल पर बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को मशरूम बनाने के गुर सीखाए जा रहे हैं। जिस पर संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने इस कार्य की सराहना की।