महासमुंद। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को 18 दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य और उत्साहपूर्ण समापन हुआ। इस आयोजन में महासमुंद के 12 टीम ओनरों ने नीलामी के माध्यम से क्रिकेट जगत से जुड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीमों में शामिल किया। प्रतियोगिता के दौरान सभी 12 टीमों ने आपसी सौहार्द के साथ उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देते हुए क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबलों का आनंद दिया।
18 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले गए। लीग चरण के प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई करते हुए चंद्राकर लायंस और महाकाल 11 ने फाइनल में प्रवेश किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महासमुंद सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने की। विशेष अतिथियों में छत्तीसगढ़ कृषि एवं बीज निगम के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू तथा पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा उपस्थित थे।
फाइनल मुकाबले से पूर्व दो मैत्री मैच भी खेले गए। पहला मुकाबला नागरिक 11 बनाम भाजपा युवा मोर्चा तथा दूसरा पत्रकार 11 बनाम भाजपा नेताओं के बीच आयोजित हुआ, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
अटल कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में महाकाल 11बना विजेता
फाइनल मैच में महाकाल 11 ने चंद्राकर लायंस को पराजित करते हुए वर्ष 2025 की अटल कप ट्रॉफी अपने नाम की। मुकाबले के दौरान मैदान में उमड़ी भारी भीड़, ढोल-नगाड़ों की गूंज और उत्साहपूर्ण माहौल ने रोमांच को और बढ़ा दिया। मैच के बाद लगभग एक घंटे तक चले भव्य आतिशबाजी ने समापन समारोह को यादगार बना दिया।
पुरस्कार वितरण में फाइनल के मैन ऑफ द मैच एवं एमवीपी रहे महाकाल 11 के पकिल टांडी को ₹11,000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। पूरे टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन खेमराज बघेल को ₹5,000 नगद व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर शिवम चंद्राकर को ₹5,000 नगद व ट्रॉफी तथा बेस्ट फील्डर को ₹3,000 नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
रात्रिकालीन प्रतियोगिता में अपनी भूमिका निभाने वाले सभी 8 अंपायरों,
2 कमेंटेटरों और 2 स्कोररों को भी आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
सहयोगी संस्थानों को मोमेंटो देकर आभार जताया गया तथा
सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा महेंद्र जैन ने प्रस्तुत की। इसके पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष ऐतराम साहू
ने अपने संबोधन में विजेता टीम को बधाई दी और उपविजेता टीम को भविष्य के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम
से यह प्रतियोगिता अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित रही।
अंत में विजेता महाकाल 11 को अटल कप एवं ₹1,21,000 नगद तथा उपविजेता टीम को
रनरअप अटल कप एवं ₹91,000 नगद राशि प्रदान की गई।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में दिनेश रूपरेला, आकाश पांडे, तोरण ध्रुव, आशुतोष जोशी,
नईम खान, विकास औसर, रजा चौहान, प्रदीप यादव, सौरभ साहू और शिवम चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन महेंद्र जैन द्वारा किया गया।
हमसे जुड़े :-
आपके लिए /छत्तीसगढ़
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659








































