भोपाल-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ के लिए 419 पद स्वीकृत करने की मंजूरी दी। स्वीकृत पदों पर भर्ती आगामी तीन वर्षो में चरणबद्ध तरीके से की जायेगी।
इसमें संयुक्त संचालक दंत स्वास्थ्य, उप संचालक दंत स्वास्थ्य के एक-एक पद तथा संभागीय कार्यालय स्तर पर उप संचालक दंत स्वास्थ्य के 7 पद और शहरी क्षेत्र में जिला चिकित्सालय में दंत विशेषज्ञ के 34 पद, दंत चिकित्सक के 46 पद, इस प्रकार कुल 89 पद निर्मित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 330 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में दंत चिकित्सकों के 330 पद निर्मित किये जायेंगे। इस तरह से 419 पद भरे जाएगे।
भारत के लिए पहला रजत पदक जीतने वाली वेटलिफ्टर चानू का भव्य स्वागत
मंत्रि-परिषद ने वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा 31 जुलाई 2021 तक लागू वर्ष 2020-21 की देशी मदिरा प्रदाय व्यवस्था को 31 मार्च 2022 तक बढ़ाये जाने का अनुमोदन दिया।
जहरीली शराब घटना के लिये विशेष जाँच दल गठित
भोपाल-राज्य शासन द्वारा मंदसौर जिले में कथित रूप से जहरीली शराब के सेवन से 6 व्यक्तियों की मृत्यु की घटना के समग्र पहलूओं की जाँच के लिये अपर मुख्य सचिव गृह की अध्यक्षता मेंविशेष जाँच दल गठित किया गया है।
जाँच दल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता जी.पी. सिंह एवं
पुलिस महानिरीक्षक रेल एम.एस. सिकरवार सदस्य बनाये गये है।
तेलंगाना का रामप्पा मंदिर यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में हुआ शामिल
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले में हुई
घटना को लेकर आज मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक लेकर घटना
की विशेष जाँच करने और दोषियों को सख्त सजा दिलवाने के निर्देश दिये थे।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/