Home छत्तीसगढ़ अपने निजी वाहन से कोरोना मरीज को भेजा एम्स बिरगांव महापौर ने

अपने निजी वाहन से कोरोना मरीज को भेजा एम्स बिरगांव महापौर ने

अपने निजी वाहन से कोरोना मरीज को भेजा एम्स बिरगांव महापौर ने

एमके शुक्ला-रायपुर- राजधानी के बिरगांव की महापौर अंबिका यदु ने कोरोना संक्रमित महिला को अपने निजी वाहन से भेजा एम्स हॉस्पिटल भेजकर मानवता का परिचय दिया आप को बतादें रायपुर राजधानी में एक महिला जो कोरोना पॉजिटिव हो गई थी जिसको इलाज के सरकार की तरफ से कोई संसाधन नही उपलब्ध हो पा रहा था जिससे वह हॉस्पिटल तक पहुच सके।

पेंशनरो के लिए खुशखबरी-सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल भोपाल की शाखा रायपुर में प्रारंभ

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गाईडलाईन का कड़ाई से हो पालन-CM बघेल

जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क में पहुँचाई गई राशन एवं अन्य सामाग्री कंटेन्टमेन्ट जोन में

उच्चस्तरीय बहु उद्देश्यीय दल 36 गढ़ व् चंडीगढ़ के दौरे पर कोविड-19 मामले पर

इस बात की जानकारी होने पर बिरगांव की महापौर अंबिका यदु ने पर तत्काल पीड़ित महिला के पास पहुँची और मानवता का परिचय देते हुए महिला को अपने निजी वाहन द्वारा एम्स हॉस्पिटल भेजी। महापौर ने प्रदेशवासियों को रंगो के त्यौहार होली की बधाई देते हुए लोगो से अपील भी की प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए होली के त्योहार पर्व पर सभी लोग सुरक्षित रह कर होली का त्यौहार मनाये व् सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ मास्क जरूर से जरूर लगायें।

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/