एमके शुक्ला रायपुर:-आज विधानसभा में धरसीवां विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने अपने क्षेत्र की मांग का मुद्दा एक बार फिर उठाया उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभापति व् नगरीय प्रशासन मंत्री के विभाग की वर्ष 2021 22 की अनुदान मांगों पर चर्चा की ।
महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवम टीम हुए इंद्रधनुष सम्मान से हुए सम्मानित
चर्चा के दौरान धरसीवा विधायक शर्मा ने सभापति से कहा कि मै आपके माध्यम से मुख्यमंत्री व् नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षण करना चाहूंगी, कि मेरा एक क्षेत्र नगर पंचायत कुर्रा है। जहां पर स्वास्थ्य व्यवस्था बिल्कुल भी सही नहीं है, वहां का भवन बहुत ही जर्जर है।, मेरा आग्रह है कि मेरे क्षेत्र में अस्पताल की व्यवस्था हो क्योंकि गांव वालों को अस्पताल की बहुत आवश्यकता है, और वहां अस्पताल की स्थिति बहुत खराब है।
राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार देश का मौसम मार्च माह में रहेगा इस तरह से
वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल के विहार वीथिका में रात्रि सफारी का शुभारंभ
नगर पंचायत कुरा जो मुख्य मार्ग में स्थित है उसका चौड़ीकरण सौंदर्यीकरण हो, वहां गौरव पथ का निर्माण हो। नगर पंचायत कुरा और खरोरा में तालाब की स्थिति बहुत खराब है, जिस प्रकार से आज हर नगर निगम नगर पंचायतों में तालाबों का सौंदर्यीकरण हो रहा है तो उसी प्रकार मैं चाहूंगी कि, कम से कम मेरे दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में जो जो तालाब है ,उनका सौंदर्यीकरण हो।
सोने का गुम्बद बेचने के नाम पर करीब 06 लाख की ठगी,दो गिरफ्तार
अनुदान मांग की चर्चा के अंत में नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा सभापति व् विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के लिए धर्मजीत सिंह ,केशव प्रसाद चंद्रा ,शैलेश पांडेय , देवेंद्र यादव ,डॉ विनय जायसवाल , डॉ लक्ष्मी ध्रुव व् अनिता योगेंद्र शर्मा ने भाग लिया उसके लिए मै उनको धन्यवाद देता हूं।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/