Home छत्तीसगढ़ वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा...

वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर CM का जताया आभार

संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर से मुलाकात कर जताया आभार

वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा

महासमुंद:-सरकार द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर जिला लघु वनोपज प्रबंधक संघ के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।

शनिवार को लघु वनोपज प्रबंधक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष विनोद सिन्हा, संरक्षक यशवंत चंद्राकर, झनक सिन्हा, देवचंद नारंग, बेदनाथ मेहरा, हेमलाल कन्नौजे, राधेश्याम साहू, देव पटेल, तेजराम यादव, सावित्री साहू, नवीन चंद्राकर, राधेश्याम निषाद, रेखराम सिन्हा, मानकुमार साहू, एनके चौधरी, छबीराम निषाद, रथकुमार बारीक, धरनीधर भोई सहित अन्य प्रबंधक संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव से मुलाकात की।

प्रदेश के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा

वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा

इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों की ओर संसदीय सचिव चंद्राकर ने काफी प्रयास किया और लगातार उनकी मांगों की ओर प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया। नतीजतन प्रबंधकों को तीन स्तरीय वेतनमान देने की घोषणा की गई है।

टाइफाइड से संक्रमित कोविड़ पॉजिटिव एक मरीज की हुई मौत

प्रबंधको ने कहा कि प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंधक 35 वर्षों (1988) से

अंशकालीन प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे थे और उनका

वेतन पारिश्रमिक के रूप में दिया जाता था। लेकिन भूपेश सरकार ने प्रबंधकों को

तीन स्तरीय वेतनमान देकर अंशकालीन रूपी कलंक को धो दिया है।

अब उन्हें राज्य संघ के कर्मचारी का दर्जा मिल गया है।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द