Home क्राइम एक करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

वर्ष 2023 में अब तक 60 प्रकरणों में 112 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 10 करोड 12 लाख रूपये का 4814 किलोग्राम गांजा एवं लगभग 2.5 करोड कीमत के 51 वाहन जप्त किया जा चुका है ।

एक करोड के गांजे के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

महासमुन्द:-एक करोड के गांजे के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है । आरोपी के द्वारा आयसर ट्रक के पीछे ट्राली से 16 नग प्लास्टिक बोरी से 400 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है । आरोपी के खिलाफ धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही किया गया।

मालूम हो कि वर्ष 2023 में अब 60 प्रकरणों में 112 आरोपीयों को गिरफ्तार करते हुये कुल 10 करोड 12 लाख रूपये का 4814 किलोग्राम गांजा एवं लगभग 2.5 करोड कीमत के 51 वाहन जप्त किया जा चुका है ।

मुखबीर से मिली सूचना

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 12जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि बरगढ ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का एक बडा खेप ट्रक में ओडिशा से महासमुन्द होते हुये रायपुर छत्तीसगढ होते हुये मध्यप्रदेश ले जाने वाला है। जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के द्वारा थाना सिंघोडा प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया

200 किलो ग्राम गांजा के साथ 02 अन्तर्राज्जीय तस्कर किए गए गिरफ्तार,50 लाख रुपए का गांजा बरामद

एक करोड़ रुपए के गांजा के साथ एक अन्तर्राज्जीय तस्कर गिरफ्तार

रेहटीखोल के पास रोका गया

जिला में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर भी बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी बरगढ ओडिशा की तरफ से ट्रक क्रमांक MP 09 GG 9450 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे मुखबिर के बताये अनुसार एन.एच.53 रोड ग्राम रेहटीखोल के पास रोका गया।

वाहन में बैठे सुनील भवर पिता डोगर सिंह भवर (22) मल्हेरा थाना गेधवानी जिला धार मध्यप्रदेश का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या रखना, पूछे जाने पर पेड-पौधा रखना और पेड-पौधों को बरगढ ओडिसा से चितौड राजस्थान ले जाना बताया।

प्लास्टिक बोरीयों मेमिला गाँजा

पुलिस की टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर  16 प्लास्टिक बोरीयों मे 400 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 04 क्विंटल गांजा कीमती लगभग एक करोड का जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और राजस्थान में बिक्री करने ले जाना बताया ।

उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंघोडा निरीक्षक केशव कोसले, साइबर सेल प्रभारी नसीम उद्दीन खान,सनातन बेहरा ,हेमन्त नायक, संदीप भोई, शुसांत बेहरा, मनोहर साहू, बिरेन्द्र बाघ, रोहित सिदार, जैकी प्रधान, जीवर्धन बहिरा, यश ठाकुर के द्वारा की गई।

हमसे  जुड़े :-

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द