महासमुंद- जिला मुख्यालय से महज 22 किलो मीटर दूर ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा (बांध) के प्रबंधक द्वारा एक अनुकरणीय पहल किया जा रहा है । जो काबिले-तारीफ है इस कार्य का हर कोई प्रशंसा कर रहा है प्रबंधक जयप्रकाश साहू अपने एवं कर्मचारियों के जन्मदिन अवसर पर 14 अगस्त 2018 से समिति परिसर पर पौधरोपण करवा रहे है आज से तीन वर्ष पूर्व रोप गए पौधा अब वृक्षों का रूप ले रहे है।
खाद्य मंत्री पहुंचे हाथी प्रभावितों के बीच,समस्याएं सुन कर मदद का दिलाया भरोसा
ग्रामीण क़ृषि साख सहकारी समिति चरौदा (बांध) के प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने बताया कि यू तो आपने अक्सर सगे संबंधियों के जन्मदिन अवसर पर उत्सव का आयोजन होते देखा है पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और अपने कर्मचारियों के हौसला बढ़ाने के उद्देश्य से अपने समिति परिसर मे ही पौधरोपण कर पर्यावरण जनजागरूकता का कार्य कर रहे है। आज पर्यन्त तक समिति परिसर मे पीपल, आम,बरगद,करण, जामुन, नीम, बोहार, राय जाम,तेंदू, काजू, नारियल, पाम,अशोक के पौधरोपण किये गए थे जो आज तीन वर्षो मे वृक्ष का रूप ले चुके है।
अनुकरणीय पहल:-सडक हादसे में बेटे की मौत के बाद तेरहवी में पिता ने युवाओं को बांटे हेलमेट
आगामी समय मे देशी जंगली फलो के पौधरोपण जैसे चार, भेलवा, छिंद खजूर, हरड़ा,बहेड़ा, जैसे फलदार आयुर्वेद प्रमाणित वृक्षों के पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। कोरोना काल मे गिलोय की बढ़ती जरूरत को देखते हुए परिसर मे लगे लगभग दस नीम के पेड़ो पर आयुर्वेदिक पौधे गिलोय रोपने की भी तैयारी भी इसी बारिश के दौरान की जा रही है। प्रबंधक ने बताया की परिसर के पौधरोपण की सुरक्षा देखभाल करने मे कार्यालय के कर्मचारी प्रेमसाहू, ओमप्रकाश साहू, खेमराज सिन्हा,उमेश साहू,नंदनी सिन्हा हाथ बटाते है।
वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए अब NSS के स्वयंसेवक रहेंगे उपलब्ध
प्रबंधक साहू एवं उनकी टीम की इस पहल को ग्राम वासियो समेत बैंक प्रबंधन, समिति क्षेत्र के किसान सदस्यों ने भी खूब सराहा है समिति के प्राधिकृत अधिकारी सेवक चन्द्राकर, रमेश चन्द्राकर, प्रबंधक जयप्रकाश साहू, लिपकीय सहायक गोपाल साहू, कामता चंद्राकर, सुरेंद्र पटेल के अलावा इस परिसर मे स्थानीय जनप्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य सीमा देवानन्द निर्मलकर, सरपंच चन्द्रकला साहू, पूर्व सरपंच चरौदा विजय साहू, नारायण सिंग ठाकुर ने भी पौधे रोपे है जिनकी सुरक्षा के पुख्ता जिम्मदारी प्रबंधक जयप्रकाश साहू एवं कर्मचारी टीम ने ली है।
हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/