बलौदाबाजार:- जिले मे संचालित आंगनबाड़ी के एक सहायिका को बर्खास्त किया गया है वही जिले मे संचालित 1574 आंगनबाड़ी केन्द्र में से 55 आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने लगे है।
जिले की 1 आंगनबाड़ी सहायिका जो लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण जिला अधिकारी के अनुमोदन से एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन द्वारा सरखोर 02 निर्मला जांगड़े को आंगनबाड़ी सहायिका से बर्खास्त किया गया है। जिला अधिकारी एवं परियाजना अधिकारियों के द्वारा लगातार नोटिस जारी करने के फलस्वरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका काम पर लौट रहे है।
कलेक्टर के निर्देश पर एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने किया सील
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कार्य पर वापस आने की अपील की है। यदि वे अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते है तो शासन के नियमानुसार बर्खास्त करने की कार्यवाही की जावेगी।
मामलूम हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अपने विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से अनुपस्थित होने के फलस्वरूप समय-समय पर जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारियों के द्वारा कार्य में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया एवं कुछ स्थानों पर नोटिस लेने से इंकार करने पर उनके निवास स्थान पर चस्पा भी किया गया है।
इस वजह जिले में संचालित 1574 आंगनबाड़ी केन्द्र में से 55 आंगनबाड़ी केन्द्र खुलने लगे है। जिसमें सोनाखान 16, कसडोल 21,भाटापारा 5, पलारी 2, लवन के 8 तथा बलौदाबाजार परियोजना के 3 केन्द्र के माध्यम् से हितग्राहियों को बाल विकास के सेवाओं का लाभ मिल रहा है।