महासमुंद-24 दिसम्बर 2020/छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर की 16 वर्षीय होनहार बालिका कुमारी अमीषा तिर्की ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। अमीषा तिर्की सेंट विसेंट् पैलोटी (St. Vicente Palotti )स्कूल मंगला बिलासपुर में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत् है। वे गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में मिस इंडिया ग्लोबल 2020 (Miss India Global 2020 )में थर्ड रनर अप और मिस फोटोजेनिक रहीं।
इससे पूर्व वे 20 नवम्बर 2020 को मिस चैरेटी क्वीन (Miss charetty queen) भी बनी हुई है। वे पूर्व में कई सारे ब्यूटी काॅन्टेस्ट एवं फैशन शो प्रतियोगिता (Fashion show competition)की विजेता रही है।
इनके पिता स्वर्गीय लियोनाॅर्ड तिर्की माता अर्चना तिर्की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में कार्यरत् हैं। इनकी एक छोटी बहन है। उनकी प्रतिभा को देखकर बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं। उन्होंने बताया कि बचपन से उन्हें घर-परिवार वालो का सहयोग मिलता रहा है। शुरू से ही उन्हें कई तरह के पुरस्कार मिल चुका है। उनके विजेता बनने पर उनके परिवार के सदस्य ,शिक्षक, मित्रगण और अन्य जगह से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे है।
अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को cm का तोहफा
तीन टूर्नामेंट के लिए बनी ट्रेनर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com