Home छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने की मांग की खाद्य मंत्री...

अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने की मांग की खाद्य मंत्री भगत ने

अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने की मांग की खाद्य मंत्री भगत ने

रायपुर-अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट Bharat Mala Project से जोड़ने के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari को लिखा पत्र लिखा है।

फोर्टिफाईड चावल का वितरण होगा महासमुंद जिला में

अम्बिकापुर को भारत माला प्रोजेक्ट से जोड़ने की मांग की खाद्य मंत्री भगत ने
file foto

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में उल्लेख है कि छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ से उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ से झारखंड को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग में से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली प्रमुख मार्ग अम्बिकापुर बनारस मार्ग, अम्बिकापुर से रेनुकूट तक मार्ग को जोड़ने की मांग की है ।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने रायपुर में 33 NHपरियोजनाओं का उद्घाटन व् शिलान्यास किया

इसके अलावा दमाली परपटिया मैनपाट, सरगुजा (छ.ग.) से कापू होकर धर्मजयगढ रायगढ़ (छ.ग.) से झारसुगड़ा (उड़ीसा) तक सड़क मार्ग का उल्लेख किया। इसके अलावा जिला जशपुर (छ.ग.) अन्तर्गत पत्थलगांव तपकरा से सुन्दरगढ़ (उड़ीसा) तक जिला सरगुजा (छ.ग.) अन्तर्गत अम्बिकापुर से गढवा पलामु (झारखंड) तक के मार्ग को भारतमाला परियोजना Bharat Mala Project में शामिल करने का अनुरोध किया है ।

एलेट्स एनोवेशन अवार्ड से सम्मानित हुआ गोधन न्याय योजना

हमसे जुड़े :

आपके लिए /छत्तीसगढ़/महासमुन्द