महासमुंद :-पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में आगामी त्योहारों पर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर सर्वदलीय शांति समिति की बैठक ली गई। होली पर्व व शबे बारात के पर्व के दौरान बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था व शांतिपूर्ण संपादन के लिए शहर के गणमान्य नागरिक व्यापारी गण मीटिंग में शामिल हुए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से त्योहारों के उमंग व उल्लास तथा शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु अपील की गई। साथ में त्योहारों के शांतिपूर्ण व बेहतर संपादन हेतु सभी से चर्चा भी की गई। जिसमें सभी उपस्थित आए गणमान्य नागरिकों द्वारा त्योहारों को लेकर महासमुंद शहर की स्वस्थ व सुखद परंपरा के बारे में बताया गया तथा त्योहारों के शांतिपूर्ण संपादन में बेहतर सहयोग बनाए रखने का आश्वासन भी दिया गया।
महासमुंद के दादाबाड़ा में पांच दिवसीय श्री मारूति महायज्ञ छह अप्रैल से
पर्वतारोही-एथलीट आशा मालवीय को उनके प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामना दी कलेक्टर ने
नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा भी शहर में बेहतर कानून व्यवस्था तथा बेहतर पार्किंग व त्योहारों को बेहतर बनाए जाने को लेकर अपने सुझाव दिए गए समस्त गणमान्य अतिथियों के तरफ से भी सुझाव दिए गए जिससे कि पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के अधिकारियों को सुझावों पर अमल करने हेतु निर्देशित भी किया गया। पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तहसीलदार प्रेम साहू नगर पालिका के अधिकारी गण चर्चा में उपस्थित थे।