महासमुंद। ओमिक्रॉन से तीसरी लहर की आशंकाओं बीच और आपदा में अवसर तलाशने वालों की अब खैर नहीं। जमाखोरी, अवैध रूप से खाद्यान्न का भंडारण पर नकेल कसने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में व्यापारियों, पुलिस और जिला प्रशासन की अहम बैठक हुई। इस बार अधिक कीमत पर कोई भी दुकानदार सामग्री बेचता हुआ पाया जाता है तो उक्त दुकान को सील करने की कार्यवाही पर सहमति बनी है।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच जमाखोरी और कालाबाजारी की लगातार मिल रही शिकायत के मद्देनजर 8 बिंदुओं पर शनिवार को नगर पालिका परिषद में बैठक हुई। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सीएमओ आशीष तिवारी, जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सूरज बंछोर, पुलिस प्रशासन से विनोद शर्मा तथा व्यापारीगण मौजूद थे। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी पॉजिटिविटी दर में लगातार वृद्धि हो रही है। महासमुंद में अबतक संक्रमण दर कम है, इसका मतलब यह नहीं कि लापरवाही बर्ती जाए। सुरक्षा और सतर्कता बहुत ही जरूरी है।
जिला में लॉकडाउन की खबर है महज़ अफवाह-कलेक्टर जैन
पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर में जमाखोरी और कालाबाजारी के अलावा अधिक कीमत पर सामग्रियां बेची जा रही है। जिसकी निरंतर शिकायत मिल रही है। उन्होंने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। और अब प्रतिदिन राजस्व विभाग, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में दबिश देंगे। अगर अधिक कीमत पर कोई भी सामग्री बेचता हुआ पाया गया तो पेनाल्टी नहीं बल्कि दुकानें सील कर दिया जाएगा। जिस पर व्यापारियों ने सहमति जताई।
लैब टेक्नोलॉजिस्ट, डॉटा-एंट्री ऑपरेटर व् लैब अटेन्डेंट भर्ती के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सभी दुकानों में कोरोना से बचाव से संबंधित पॉमप्लेट, पोस्टर आदि लगाए। उन्होंने कहा कि साथ ही दुकानों में आने वाले कस्टमर को बिना मास्क के सामग्रियां न दें। दुकानों में हाथ धोने साबुन, पानी या फिर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें। इसके अलावा व्यापारियों से कहा गया कि ग्राहकों से टीकाकरण की जानकारी भी लें, उन्हें टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। अगर कोई व्यक्ति टीकाकरण नहीं कराया है तो इसकी सूचना नगर पालिका को दें। जिससे कि व्यक्ति का टीकाकरण कराया जा सके। साथ ही दुकानों में एक रजिस्टर रखा जाए, जिसमें दुकानों में आने जाने वाले व्यक्ति का नाम और मोबाइल नंबर दर्ज हो।
इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभू साहू, उपाध्यक्ष मोहन मदनकार, मनीष देवांगन, भूखन लाल चंद्राकर, शशिकांत जैन, श्रेयांश चोपड़ा, शिरिष गंडेचा, संजय गुप्ता, अमित साहू, भारत लाल खत्री, गनी खान, अब्दुल खान, पुनीत राम पिंजारा, गोपी पाटकर, ममता बेहरा, रबी बेहरा सहित कर्मचारीगण मौजूद थे।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/