Mahasamund:-आज दूसरे दिन भी यात्री बसों का निरीक्षण जिला परिवहन अधिकारियों द्वारा राजिम मोड़ व बागबाहरा रोड पर चेकिंग की गयी। ज़िला परिवहन अधिकारी आरके ध्रुव RK Dhruv ने जानकारी दी कि 13 वाहनों से कुल 34,800 रुपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है। साथ ही वाहन स्वामी -चालकों को समस्त वैध दस्तावेजों के साथ-साथ शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही किराया लिये जाने हेतु हिदायत दी गयी।
पशुपालन विभाग के 2 अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
बीते शुक्रवार को हुई यात्री बसों एवं अन्य वाहनों से चेकिंग के दौरान 1 लाख 44 हज़ार रुपए समझौता शुल्क वसूल किया गया किया गया था। इन दो दिनों में 1,82,800 का समझौता शुल्क वसूल किया गया । मिली शिकायतों के चलते महासमुंद से बागबाहरा Bagbahra एवं महासमुंद से राजिम Rajim मार्ग पर अधिक किराया, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना टैक्स, बिना बीमा के संचालित वाहनों पर कार्यवाही किया गया।
चेकिंग के दौरान परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाये जाने पर 4 वाहनों से 20,000 रुपए समझौता शुल्क वसूल किया गया। बिना फिटनेस के संचालित 02 वाहनों पर कार्यवाही करते हुए 6000 रुपए, बिना प्रदूषण के संचालित 02 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रू. 4,000 रुपए एवं अन्य अपराध के तहत
कुल 05 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4,800 रुपए समझौता शुल्क वसूल किया गया।
जलकी के ग्रामीणों ने विकास कार्यों को लेकर संसदीय सचिव से की मुलाकात
इस तरह कुल 13 वाहनों से कुल 34,800 रुपए समझौता शुल्क वसूल किया गया है।
उक्त कार्रवाई में महासमुंद के साथ सहायक परिवहन उप निरीक्ष राजेन्द्र कुमार पटेल एवं
प्रधान आरक्षक कमल नारायण ठाकुर, तुलाराम कश्यप, मोहन कुमार कण्डरा योगदान रहा।
हमसे जुड़े :
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/