महासमुंद – कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी। जाँच दल द्वारा धुंआधार कार्यवाही करते हुए सोमवार 28 दिसम्बर को 10 प्रकरणोें पर कार्यवाही करते हुए 320 बोरा धान (128 क्विंटल) जप्त किया गया ।
इन जगहों पर हुई कार्यवाही
प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील महासमुन्द के अंतर्गत ग्राम रायतुम निवासी संजय अग्रवाल से 25 बोरी, ग्राम तुमगांव निवासी गोकुल साहू से 30 बोरी,ग्राम पासिद निवासी टिकेश्वर निषाद से 50 बोरी,ग्राम जलकी निवासी मोती निषाद से 25 बोरी ,ग्राम छपारोडीह निवासी राजेन्द्र सेन से 25 बोरी,ग्राम पासिद निवासी ईशु कुमार से 30 बोरी,ग्राम मरौद निवासी दक्ष कुमार से 30 बोरी एवं ग्राम सिरपुर निवासी कमल किशोर टावरी से 25 बोरी धान जप्त किया गया। इसी प्रकार तहसील पिथौरा के अंतर्गत ग्राम भुरकोनी निवासी राधेश्याम अग्रवाल से 30 बोरी व तहसील सराईपाली अंतर्गत ग्राम प्रेतेनडीह निवासी प्रशांत बारीक से 50 बोरी धान की जप्ती की गई।
बनाए गए है जांच नाका
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल 158 प्रकरण दर्ज किए गए है। जिनमें 8325 बोरा धान अर्थात् 3330 क्विंटल धान और अवैध परिवहन में लगे हुए 10 वाहन की जप्ती की गई है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, खाद्य निरीक्षक की संयुक्त उड़नदस्ता टीम का गठन कर अवैध धान परिवहन और अवैध धान भंडारण पर सतत निगरानी की जा रही है। ओड़िशा सीमा पर बसे गांव आदि पर अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए जांच नाका भी बनाए गए है। इन नाकों पर संबंधित अधिकारी बराबर नजर बनाए हुए हैं और सतत निरीक्षण कर रहे हैं।
जिले में अब तक 35 हजार 437 बोरा धान जब्त आज 10 प्रकरणों पर हुई कार्यवाही
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp:- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter: –DNS11502659
Facebook: –dailynewsservices