महासमुंद-कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार आज भी राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने जिले में धान के अवैध कारोबार में लगे हुए लोगों पर अपनी कड़ी नजर बनाए रखी गई। जाँच दल द्वारा जिले में धुंआधार कार्यवाही करते हुए सोमवार 04 जनवरी 2021 को 03 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 120 बोरा धान (48 किवंटल) जप्त किया गया ।
टीम द्वारा 1. सुदामा पटेल पिता परसराम पटेल ग्राम तिलंजनपुर तहसील पिथौरा धान 40 बोरा 16किवंटल 2. श्री दुबे पिता संतराम साव ग्राम चिमरकेल तहसील बागबाहरा धान 50 बोरा 20 किवंटल 3. बिहारी नायक पिता निरंजन नायक ग्राम परेवापाली पो. सिंघोड़ा तहसील सरायपाली से धान 30 बोरा 12 किवंटल जप्त किया गया । इस तरह से 03 लोगों से 48 किवंटल धान जप्त किया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में धान खरीदी का कार्य 01 दिसम्बर 2020 से शुरू होने के बाद अब तक जिले में कुल दर्ज प्रकरण की संख्या – 179 है अबतक जप्त धान की कुल मात्रा – 9268 बोरा, 3707.2 क्विंटल है अवैध धान मामले में जप्त वाहन की कुल संख्या – 10 है ।
2,20,000 रूपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा पीकप से बरामद 03 लोग गिरफ्तार
4 लाख 32 हजार 860 रूपये के नकली नोट के साथ 03 युवक गिरफ्तार
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बैठक लेगे 06 को
महासमुन्द-छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू की अध्यक्षता में 06 जनवरी को दोपहर 02.00 बजे से जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर पिछड़ा वर्ग के हित में संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
महिला आयोग के अध्यक्ष 13 जनवरी को करेंगे प्रकरणों की सुनवाई
महासमुंद- छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक द्वारा महासमुंद जिले से प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों की सुनवाई 13 जनवरी 2021 को की जाएगी। इस दिन सुनवाई में 14 प्रकरणों को रखा जाएगा। यह सुनवाई पूर्वान्ह11.00 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में की जाएगी।
हमसे जुड़े :–dailynewsservices.com
WatsApp- FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
Twitter –DNS11502659
Facebook –dailynewsservices