बलौदाबाजार:-आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में दिखा जबरदस्त उत्साह देखने को मिला बरसते पानी क्षेत्र के निवासी शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों मे सुबह से पहुचने लगे । प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभ दिलाने के उद्देश्य से आज जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड महाभियान विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिले में चल रहे विशेष शिविर का जायजा लेने कलेक्टर चंदन कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आधा दर्जन से अधिक स्थलों का निरीक्षण कर लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम भरसेली,अर्जुनी, मुंडा,लाहोद,लवन नगर,भाटापारा विकासखण्ड अंतर्गत भाटापारा नगर के गांधी चौक,हथनीपारा,ग्राम तरेंगा सहित सिमगा विकासखण्ड के ग्राम रोहरा, विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम छरछेद, ग्राम सेल में पहुंचकर शिविर का जायजा लेकर आने वाले लोगों का उत्साह वर्धन किया।
विशेष शिविरों का आयोजन
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगो में दिखा जबरदस्त उत्साह
गौरतलब है कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत् बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सभी व्यक्तियों को 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान कार्ड महा अभियान के नाम से 23 एवं 24 जनवरी को विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले के अधिक से अधिक व्यक्तियों के स्मार्ट कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि निःशुल्क सुविधा का लाभ मिल सके।
शिविर का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिक परिषद् में स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। इसके लिए जिले में आज और कल 5 सौ से अधिक शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे। इसके लिए विभिन्न विभागों के 25 सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। आमजन अधिक से अधिक पहुचकर अपना आयुष्मान कार्ड सकते है। आयुष्मान कार्ड के तहत एपीएल परिवारों को 50 हजार रूपये एवं बीपीएल परिवारों को 5 लाख रूपये तक निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिलती है।
निरीक्षण के दौरान खाद्य अधिकारी विमल दुबे, एसडीएम भाटापारा नितिन तिवारी, बलौदाबाजार खाद्य निरीक्षण अमित शुक्ला,भाटापारा लक्ष्मण कश्यप सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/