Home छत्तीसगढ़ आशियाना वृद्धाश्रम में कोविड़ 19 रिलीफ़ मटेरियल का किया गया वितरण

आशियाना वृद्धाश्रम में कोविड़ 19 रिलीफ़ मटेरियल का किया गया वितरण

आशियाना वृद्धाश्रम में कोविड़ 19 रिलीफ़ मटेरियल का किया गया वितरण

महासमुंद-इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा छत्तीसगढ़ से प्राप्त कोविड़ 19 रिलीफ़ मटेरियल का वितरण  कलेक्टर एवम पदेन अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा महासमुन्द डोमन सिह के निर्दशानुसार आशियाना वृद्धाश्रम दलडली रोड महासमुन्द के वृद्व जन को वितरित किया गया।

इस राज्य में उग रहे है बैगनी और एकदम पीलारंग के फूलगोभी-जानिए इसके बारे में

वृद्ध जन को कोविड़ 19 रिलीफ़ मटेरियल के तहत मैसूर चन्दन सोप तथा मास्क प्रदाय किया गया । इस अवसर पर जिला शाखा के वरिष्ठ सदस्य धर्मेंद्र महोबिया ने आपने सम्बोधन में कहा कि वैशिक महामारी अभी भी भयावह स्थिति में है अतः बचाव के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, साबुन से बार बार हाथ धोना आवश्यक है। जन जागरूकता जरूरी है। इस अवसर पर जिला सँगठक अशोक गिरि गोस्वामी, वालेंटियर्स एवम मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के लेखपाल जीपी चंद्राकर, वालेंटियर्स सुधा रात्रे वृद्धाश्रम के कर्मचारी आदि मौजुद रहे।

केन्‍द्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियमन के तहत फैमिली पेंशन में किया गया सुधार

हमसे जुड़े :–https://dailynewsservices.com/