उदयपुर। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में उत्तम अनुसंधान कार्य के लिए डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को सम्मानित किया गया है । वे उत्तर प्रदेश स्थित वर्दी वेलनेस फाउंडेशन ट्रस्ट ने जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ में कार्यरत है उनके उल्लेखनीय अनुसंधान और योगदान के लिए सम्मान दिया गया है ।
इस अवसर पर ट्रस्ट की संस्थापक और निदेशक मानसी बाजपेयी ने कहा, “डॉ. छतलानी ने एआई शोध में जिस प्रकार समर्पण, नवाचार और विशेषज्ञता का परिचय दिया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक है। उनका कार्य न केवल तकनीकी प्रगति को गति दे रहा है, बल्कि नई पीढ़ी को भी शोध की दिशा में अग्रसर कर रहा है।”
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में डॉ. छतलानी हुए सम्मानित
फाउंडेशन की सीईओ सौम्या ने भी डॉ. छतलानी को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हम उनके सराहनीय कार्यों और भविष्य की तकनीकी दिशा को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने जिस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की संभावनाओं को आगे बढ़ाया है, वह तकनीकी दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
डॉ. छतलानी वर्तमान में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसे आधुनिक तकनीकी विषयों पर शोध कार्य कर रहे हैं। उन्हें मिला यह सम्मान उनकी नवोन्मेषी सोच और टेक्नोलॉजी समुदाय में दिए गए योगदान की आधिकारिक स्वीकृति है।
हमसे जुड़े :-
watsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU





































